trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12800671
Home >>Chhattisgarh

वाटरफॉल्स पर नहाने वाले हो जाएं सावधान, यहां सेल्फी या रील बनाने पर होगी जेल! जानिए गाइडलाइ

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पुलिस ने यहां आने वाले पर्यटकों से अपील की है, कि आप सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रातिक सौंदर्य का आनंद लें. वाटरफॉल्स में अगर कोई सेल्फी या रील बनाता है तो उस पर एफआईआर और जेल की सजा दी जा सकती है. 

Advertisement
वाटरफॉल्स पर नहाने वाले हो जाएं सावधान, यहां सेल्फी या रील बनाने पर होगी जेल! जानिए गाइडलाइ
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 14, 2025, 04:19 PM IST
Share

Chhattisgarh Waterfalls New Guideline: अगर आप छत्तीसगढ़ के वॉटरफाल में नहाने या घूमने जाने वाले हैं. तो यह खबर आपके लिए जरुरू है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी दे दी है. यदि कोई जल प्रपात के आसपास सेल्फी लेते हुआ पकड़े जाते तो आपके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही आपको जेल भी भेजा जा सकता है. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कई खूबसूरत झरने और नदी हैं. जिसमें अमृतधारा वाटफॉल, रमदहा और कर्म घोंघा वाटफॉल्स प्रमुख वॉटरफाल है. बारिश के सीजन में इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. लेकिन इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं. अक्सर लोग फोटो-वीडियो के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में हादसों को रोकने के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें वहां फोटो और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. 

2 लोगों पर हुई कार्रवाई
 मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इसको लेकर पुलिस एक्शन मूड में भी है. बीते दिनों अमृतधारा जलप्रपात पर कार्रवाई भी की गई थी. यह कार्रवाई तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में किया गया. जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड के पास रहने वाले 19 वर्षीय कृष गुप्ता ,  और लोको कॉलोनी मनेंद्रगढ के निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद अरशद अमृतधारा जलप्रपात पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें वॉटरफाल के नीचे पानी के बेहद पास से नहाते हुए देखा. 

पुलिस ने मौके से दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों युवकों को समझाइश देकर छोड़ दी.  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर प्रशासन ने वॉटरफाल के पास आने वाले सबी पर्यटकों से की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद सुरक्षित दूरी से लें. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई सेल्फी या फोटो लेते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई भी होगी.

सोर्स- लल्लूराम

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग, कहा-बहुत खुलासे होने हैं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}