CG Weather Update 6 August 2025: छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है. रूक-रूक कर हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं कई जिलों में बारिश के पानी से जन जीवन प्रभावित है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में जानिए कल यानी 6 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा (CG Weather Update)
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश से जहां उमस से राहत मिली है वहीं राज्य के कुछ इलाके जल मग्न भी हुए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य के सभी हिस्सों में अच्छी खासी बारिश देखी गई है. वहीं मौसम जानकार की माने तो आने वाले 4 दिन यानी 9 जुलाई तक छत्तीसगढ़ मानसून अपना रौद्र रुप दिखा सकता है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के 5 संभाग में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. रायपुर बिलासपुर दुर्ग सुरजपुर और बस्तर के हर जिलों में आंधी-पानी का दौर जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ में बारिश क्यों हो रही है
दरअसल, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में एक्टिव कुछ गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश की परिस्थिति बन रही है. IMD RAIPUR के हिसाब से मानसूनी रेखा इस समय अमृतसर, पनिआला, मुजफ्फरनगर, खेरी और वाल्मीकि नगर से होते हुए हिमालय की तलहटी से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक गुजरती दिखाई दे रही है. मानसूनी रेखा की वजह से इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है.
वहीं उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवात एक्टिव है जो जमीन से करीब 4.5 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर है. इसके साथ ही अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से लेकर बंगाल की खाड़ी के बीच कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. हवा की ये पट्टी कर्नाटक और तमिलनाडु से हो कर गुजर रही है. इन सब गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावन बनी हुई है.
रायपुर का मौसम और तापमान
वहीं अगर बात राजधानी रायपुर की करें तो रायपुर में बादल छाए हुए हैं इस दौरान बौछारें पढ़ने की संभावना है. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ के तापमान में 6-7 अगस्त को विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा, हालांकि 2-3 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगर बारिश के ग्राफ की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले के करतला में 37.5 मीमी बारिश दर्ज हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 34.2°C रायपुर में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यनूतम तापमान 21.6°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया है .
INPUT: IMD RAIPUR