trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12038005
Home >>Chhattisgarh

IAS Promotion In CG: विष्णुदेव साय राज में IAS को मिला प्रमोशन, देखें नई सरकार में कौन क्या बना

IAS Promotion In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को प्रमोशन मिला है. देखिए विष्णुदेव साय सरकार में किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली.

Advertisement
IAS Promotion In CG: विष्णुदेव साय राज में IAS को मिला प्रमोशन, देखें नई सरकार में कौन क्या बना
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Jan 01, 2024, 12:00 AM IST
Share

IAS Promotion In CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने 14 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. विष्णुदेव साय सरकार ने अपना पहला पदोन्नति आदेश रविवार शाम जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक X अकाउंट किए पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

वेतन मैक्ट्रिक्स में बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. रविवार शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा अफसरों के वेतन मैक्ट्रिक्स में बढ़ोतरी का आदेश भी जारी किया गया है. इसमें आईएएस मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधी छिब्बर, विकासशील के नाम शामिल है. इन चारों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति 26 दिसंबर को हुए बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है.

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया
प्रमोट होने वाले अधिकारियों में शामिल, मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है. बता दे ये सभी अधिकारी 1994 बैच के अफसर हैं. इन चारों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के संबंध में छानबीन समिति की 26 दिसंबर की बैठक की थी. इसके बाद इनके प्रमोशन की अनुशंसा की गई थी, जिसपर सरकार ने आज फैसला लिया है.

पहले CM ऑफिस में हुई थी नियुक्ति
बता दें इससे पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी सचिव बनाया गया था. इस संबंध में आदेश 19 दिसंबर को जारी किया गय था. इसके साथ ही पी. दयानंद को चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव की भी जिम्मेदारी सौपी गई थी. जबकि, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ सुभाष सिंह राज, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा OSD बनाया गया था.

कौन हैं सीएम के सचिव पी. दयानंद
पी. दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव हैं. दयानंद छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य पदाधिकारी की जिम्मेगारी निभा चुके हैं. उन्हें 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद 2018 में रमन सरकार के दौरान बिलासपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं.

Read More
{}{}