trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869266
Home >>Chhattisgarh

Surguja Breaking News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम के कोठीघर में चोरों की सेंध! बेशकीमती हाथी चुरा ले गए चोर

Chhattisgarh TS Singhdeo News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठीघर में चोरों ने धावा बोला है. चोर पोर्च से करीब 35 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ले गए, पुलिस जांच में जुटी है.  

Advertisement
छत्तीगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम के कोठीघर में चोरों की सेंध!
छत्तीगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम के कोठीघर में चोरों की सेंध!
Manish kushawah|Updated: Aug 06, 2025, 10:54 AM IST
Share

Surguja Breaking News: सरगुजा में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के कोठीघर परिसर में चोरों ने मंगलवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया, मिली जानकारी के मुताबिक, चोर सिंहदेव के घर के पोर्च में रखी करीब 35 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति को चुरा ले गए. चोरी उस वक्त हुई जब सिंहदेव विदेश दौरे पर थे.

कोठीघर परिसर, जो एक ऐतिहासिक और राजपरिवार का ठिकाना रहा है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद इस तरह की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि वहां अन्य कीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं भी मौजूद हैं. चोरों का इस तरह परिसर में घुसकर मूर्ति ले जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस का मानना है कि मूर्ति भारी होने के कारण चोर किसी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिससे उम्मीद है कि जल्द चोरों का पता लगाया जा सकेगा.

कबाड़ी गिरोह सक्रिय
फिलहाल पुलिस इसे किसी कबाड़ी गिरोह की करतूत मान रही है, जो धातु की कीमती मूर्तियों को निशाना बना रहे हैं. हालांकि मूर्ति का ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व भी है, इसलिए पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है. (रिपोर्टः सुशील कुमार/ सरगुजा)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}