Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक और सचिव की नियुक्ति कर दी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव बसवराजू एस बनाए गए हैं. उनके पास इस जिम्मेदारी के साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. इससे पहले पी दयानंद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया था.
सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से पद्दोनति और ट्रांसफर चल रहा है. इसीक्रम आईएएस ऑफिसर बसवराजू एस को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव बनाया गया. इसके साथ ही उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है.
पी. दयानंद के साथ करेंगे काम
बता दें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी सचिव बनाया गया था. ये आदेश 19 दिसंबर को जारी किया गया था. यानी अब मुख्यमंत्री दो सचिवों के साथ काम करेंगे. सीएम विष्णुदेव साय के साथ पी. दयानंद और बसवराजू एस साथ में काम करेंगे.
मुख्यमंत्री के OSD और सचिव कौन
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी. दयानंद और बसवराजू एस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निजी सचिव हैं. पी. दयानंद को चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ सुभाष सिंह राज, उमेश अग्रवाल, रविकांत मिश्रा को मुख्यमंत्री के तीन OSD बनाए गए हैं. पक अंधारे निज सहायक हैं.
पी. दयानंद कौन हैं
पी. दयानंद निर्वाचन आयोग की मुख्य पदाधिकारी की जिम्मेगारी निभा चुके हैं. उन्हें ये जिम्मा रीना बाबा साहब कंगाले के छुट्टी पर रहने के दौरान मिली थी. 2006 बैच के अफसर पी. दयानंद 2018 में रमन सरकार के दौरान बिलासपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं.