trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12479479
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई

CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस ध्वज सम्मान देने की स्वीकृति दी गई है. इसको लेकर सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के पुलिस को बधाई दी है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई
Updated: Oct 19, 2024, 03:42 PM IST
Share

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए ऐतिहासिक और गौरव का पल है. राष्ट्रपति की तरफ से प्रदेश की पुलिस बल को 'राष्ट्रपति ध्वज सम्मान' देने को लेकर स्वीकृति दी गई है.  इस ऐतिहासिक घड़ी को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के पुलिस बल को बधाई दी है. आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर साहस और दृढ़ता के साथ कठिन चुनौतियों का सामना करने को लेकर ये सम्मान देना का फैसला लिया गया है. राष्टपति का ध्वज सम्मान चुनिंदा राज्यों के पुलिस को ही दिया जाता है. यह सम्मान राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतिक के तौर पर माना जाता है.

सीएम साय ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपित की तरफ से सम्मान देने की स्वकृति देने पर सीएम साय ने बधाई दी. सीएम ने कहा कि, ये अनुशासन और देश भक्ति का प्रमाण है. हमारे जवानों ने प्रतिकुल परिस्थितियों में भी नक्सलियों के खिलाफ सफलता प्राप्त की है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि, यह ध्वज हमारे पुलिस बल के हौसले को और भी ऊंचा करेगा और हमारी पुलिस फोर्स को राज्य की सुरक्षा और सेवा के लिए और प्रेरित करेगा. सीएम ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि उन बहादुर जवानों के प्रति एक आदर है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना राज्य की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. उन्होंने इस सम्मान को लेकर कहा कि इस राष्ट्रपति के इस सम्मान ने प्रदेश की जनता को भी गौरव का अवसर दिया है.

फोर्स के लिए सर्वोच्च सम्मान है राष्ट्रपति ध्वज 

बाते दे कि राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान किसी भी पुलिस फोर्स के लिए सर्वोच्च पद होता है. जिसे पुलिस बल ध्वज के रूप में वर्दी पर प्रतीक चिन्ह की तरह पहन सकते है. इस ध्वज को शौर्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण के रूप में देखा जाता है.

ये भी पढ़ें: MP के किसानों के लिए जरूरी खबर: धान, ज्वार, बाजरा बेचने के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, इन जिलों पर लागू होगा नियम

छत्तीसगढ़ में हुई थी सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़

हाल ही में छत्तीसगढ़ में अबतक का सबसे बड़ा नक्सली मुठभेड़ देखने को मिला था. जिसमें पुलिस ने 38 माओवादियों को मार गिराया था. बता दें कि मारे गए माओवादियों पर 2 करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम था. पुलिस ने बताया था  कि थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कई नक्सली वारदातों में शामिल थे. 

 

ये भी पढ़ें: बधाई हो! भोपाल से 3 बड़े शहरों के लिए शुरू होगी वंदे भारत, अब कुछ ही घंटों में पूरी होगी यात्रा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें CG News और पाएं CG Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 
Read More
{}{}