lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने एक-एक सीट पर जोर आजमाइश शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. जिससे प्रदेश की सियासत गरमाती नजर आ रही है. विष्णु सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 11 लोकसभा सीटों पर चैलेंज दिया है.
'एक भी सीट जीतकर दिखाए कांग्रेस'
वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा 'बीजेपी 365 दिन लगातार काम करने वाली लोकतांत्रिक पार्टी है, एक व्यक्ति के कहने पर चलने वाली पार्टी नहीं है, भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता को चुनौती दे सकता है. हिम्मत है तो कांग्रेसी कहें कि किसी एक सीट पर वे जीतेंगे, क्योंकि कांग्रेस नेताओं के तोते उड़ चुके है, आज कांग्रेस मरणासन्न हो चुकी है. अभी वे प्रत्याशी ढूंढ रहे है, उसके बाद कार्यकर्ता ढूंढ़ेंगे, फिर वोटर ढूंढ़ना होगा, तब तक चुनाव निकल जाएगा.'
मंत्री केदार कश्यप ने कहा 'हमारी तैयारी है, लोकसभा का बिगुल बज चुका है, कांग्रेस के लोग कितनी तैयारी में है नजर आ ही रहा है. वे लोग सरकार के भरोसे में अपनी पार्टी को चला रहे थे. लेकिन अब सरकार भी नहीं है. बीजेपी की सभी 11 लोकसभा सीटों पर पूरी तैयारी है.'
दीपक बैज पर कसा तंज
मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर भी तंज कसा. जब उनसे पूछा गया कि दीपक बैज अकेले ही लगातार दौरे कर रहे हैं, जबकि दूसरे नेता सक्रिए नहीं दिख रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा 'दीपक बैज पीसीसी के अध्यक्ष हैं इसलिए जा रहे हैं, लेकिन लोकसभा के बाद वह भी मिस्टर गायब हो जाएंगे, उनको भी ढूंढना पड़ेगा. क्योंकि अब तो कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर गायब हो रही है सो छत्तीसगढ़ में भी गायब हो जाएगी. क्योंकि कांग्रेस का जो वास्तविक चेहरा है वह सामने आ गया, यह लूटपाट और लोगों को ठगने वाली पार्टी है, इनका अस्तित्व निचले स्तर पर आ गया है.'
2019 में कांग्रेस ने जीती थी 11 सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. लेकिन इस बार बीजेपी राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके लिए पार्टी के सभी नेता तैयारियों में जुटे हैं. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर से लोकसभा चुनाव का आगाज कर चुके हैं. जबकि कांग्रेस ने भी तैयारियों में लगी है. ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं में बयानबाजी भी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का छिंदवाड़ा में भावुक मैसेज, 'मैं विदा होने के लिए तैयार हूं'