Bomb Threat in Train-छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को झांसी स्टेशन पर खाली करवाकर जांच की गई. दिल्ली से ट्रेन के चलने के कुछ देर बार मिली बम की धमकी के बाद भी ट्रेन 400 किलोमीटर तक दौड़ती रही. झांसी पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो सुरक्षा बलों ने घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बम और डॉग स्क्वायड ने कोच खाली कराकर ट्रेन की चेंकिंग की. हालांकि बम की सूचना अफवाह साबित हुई, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
लेकिन ट्रेन में बम की सूचना के बाद भी 400 किलोमीटर का सफर तय करने को लेकर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. दिल्ली से झांस के बीच कई बड़े स्टेशन भी आए, लेकिन कहीं भी ट्रेन रोककर जांच नहीं की गई.
10 मिनट बाद मिली सूचना
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 5:55 बजे चली थी. इसके 10 मिनट बाद रेलवे स्टेशन के हेल्पलाइन रेल मदद पर किसी ने सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है. बम की सूचना देने वाली ने खुद को रेल उपयोगकर्ता बताया. सूचना मिलने के 10 मिनट पहले ट्रेन स्टेशन छोड़ चुकी थी.
400 किलोमीटर दौड़ी ट्रेन
ट्रेन का अगला स्टॉपेज झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन था. लेकिन दिल्ली से इसकी दूरी 400 किलोमीटर है. बीच में ट्रेन को फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर और ग्वालियर में नहीं रोका गया. रेल प्रशासने उत्तर प्रदेश जीआरपी के हेड क्वाटर में इसकी सूचना दी थी. रेल प्रशासन को बगैर नियमित स्टॉपेज वाले स्टेशन पर ट्रेन को रोकने का निर्णय लेना था. रेलवे ने 400 किलोमीटर दूर अगले स्टॉपेज झांसी के स्टेशन को चेकिंग के लिए चुना. ट्रेन आने के पहले प्लेटफॉर्म को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
स्टेशन पर हुई चेकिंग
सुरक्षा बलों ने अफरा-तफरी की स्थिति से बचने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 को पूरी तरह से खाली करा लिया था. रात 11:31 पर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची. यहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने ट्रेन के सभी कोच तुरंत खाली कराए. साथ ही यात्रियों का लगने भी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया. इसके बाद ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम स्क्वायड की टीम ने डॉग्स के साथ यात्रियों के सामान की भी जांच की. सर्च के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु और बम नहीं मिला. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़े-4 लीटर पेंट...168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री, MP में फिर हुआ अजब-गजब घोटाला, बिल हुआ वायरल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!