Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे. वहीं शराब घोटाला मामले में EOW ने जांच तेज कर दी है. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.
सीएम विष्णुदेव साय का मध्यप्रदेश दौरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कटनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि वह 9 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. वहीं मध्य प्रदेश दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आज वे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर थे. वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. पूरे देश में सबसे अधिक मतों से खजुराहो सीट जीतेगी भाजपा.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW ने तेज की जांच
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है. पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि पूर्व आईएएस टुटेजा अपने बेटे के साथ आबकारी मामले में अपना बयान दर्ज कराने एसीबी ईओडब्ल्यू पहुंचे थे,जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में मतदान जागरूकता के अनोखे अंदाज
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब अगले चरणों में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य में मतदान जागरूकता के अनोखे अंदाज देखने को मिले. गरियाबंद में महिलाएं वीडियो कॉलिंग के जरिए प्रदेश से दूसरे राज्यों में गए लोगों को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रही हैं.वहीं, दूसरी तरफ महासमुंद में फूड फेस्टिवल का आयोजन कर मतदान के प्रति संदेश दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर
विधायक संगीता सिन्हा ने तली पूरियां
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में देखने को मिल रही है. बालोद जिले की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही है. यहां के नेता वोटरों को साधने के लिए किसी तरह की कोई कभी नहीं कर रहे हैं . नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. बात करें बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा की तो वो सुबह-सुबह वोटरों के बीच गईं और पूरियां तलने लगीं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो
होटल बना महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी का अड्डा
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को होटल हेरिटेज में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, सुपेला पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल हेरिटेज में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का काम चल रहा है, जिसके बाद सुपेला पुलिस ने एक टास्क टीम बनाई और होटल हेरिटेज में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल लैपटॉप और करोड़ों रुपये की सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर
ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के झारसुगुड़ा में कल शुक्रवार की शाम को एक नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 1 महिला की तलाश अभी भी जारी है. महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 70 लोगों को लेकर जा रही नाव महानदी में पलट गई थी. महानदी में शनिवार की सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर