trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12774448
Home >>Chhattisgarh

भीषण गर्मी में पर्यटकों को लुभा रहा कोरबा का ये पिकनिक स्पॉट, पहुंच रही भारी भीड़

CG News: छत्तीसगढ़ के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट कोरबा में तब हद पार हो गई जब एक ही दिन में वहां 10 हजार लोगों के पहुंचने की खबर मिली. रविवार का दिन और भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को कोरबा का झोराघाट ही याद आया. भीड़ इतनी रही कि पुलिस भी कहीं न कहीं परेशान दिख रही थी.  

Advertisement
korba tourist place
korba tourist place
Zee News Desk|Updated: May 26, 2025, 09:38 PM IST
Share

Korba News: मई-जून का महीना और तपती गर्मी ऐसे मौसम में हर कोई कहीं न कहीं बाहर जाने का प्लान बनाता है, जहां की हवाएं मन को शांत और पसीने से छुटकारा दे जाएं. वैसे तो छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की एंट्री की बात कही जा रही है, लगातार बारिश भी हो रही है लेकिन कोरबा के मौजूदा हालात हमारे तो क्या आपके भी होश उड़ा देंगे. हद तो तब पार हो गई जब एक दिन में 10 हजार लोग कोरबा की खूबसूरती के दर्शन करने पहुंच गए. 

हीट को करना है बीट  
छत्तीसगढ़ में भले लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है और धूप से राहत मिली है. लेकिन कोरबा में अभी भी गर्मी जैसे हालात बने हुए हैं. उमस भरी गर्मी के कारण कोरबा में ऐसा नजारा देखने को मिला है. जिसे कोई अनजान शख्स देखे तो यकीनन डर जाए. मजे की बात तो ये है कि ऐसा दृश्य आप तभी देखते हैं जब कोई मेला लगा होता है या फिर फ्री में कोई चीज बिक रही हो.

टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों का सैलाब  
रविवार को गर्मी से बचने के लिए कोरबा की पूरी जनता कहीं और न जाकर झोराघाट पर पिकनिक मनाने पहुंची. लोगों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि कोई भी अनहोनी होने पर काफी लोगों की जान भी जा सकती थी. सौ..दो सौ भी नहीं, सीधे 10 हजार लोगों को कोरबा की खूबसूरती की याद एक ही दिन आई थी. टूरिस्ट की बड़ी हुजूम के बीच कुछ बदमाशों का भी ग्रुप मौका पाते ही एक्टिव हो गया था.

पुलिस ने लिया एक्शन  
लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस भी झोराघाट पहुंची जहां कुछ मनचलों और बदमाशों को नियंत्रित कर माहौल को शांत करवाया गया. हुड़दंग करने वाले और बिना नंबर प्लेट और साइलेंसर वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई थी. यहां तक कि लगभग 21 वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया था. बता दें कि कोरबा का झोराघाट बच्चों से लेकर बड़ों तक का पसंदीदा जगह है जहां आसपास के कई जिलों से भी लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं, ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बहुत अहम हो जाती है. इसी को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर झोराघाट पर अब पुलिस तैनात की जाएगाी ताकी कुछ असमाजिकतत्वों से बचा जा सके. 
( source: local 18)

Read More
{}{}