trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12369467
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement
छतीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
छतीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
Arpit Pandey|Updated: Aug 05, 2024, 05:23 PM IST
Share

Chhattisgarh Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हैं, मौसम विभाग ने दोपहर के बाद छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले तीन दिन से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील जारी की गई है. बस्तर संभाग में भी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. 

13 फीसदी ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ में इस बार झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में अब तक कुल 702.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो छत्तीसगढ़ के लिए औसतन से 13 प्रतिशत ज्यादा है. यानि राज्य में इस बार अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल  622.9 प्रतिशत बारिश होनी थी. प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां औसत से कही ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश के लगभग 12 जिलों में इस बार अच्छी बारिश हुई है. जबकि 17 जिलों में अब तक सामान्य बारिश हुई है. 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

  • बीजापुर 
  • दंतेवाड़ा 
  • बलरामपुर
  • सूरजपुर 
  • कोरिया 
  • जांचगीर चांपा 

ये भी देखें: CM साय की शिवभक्ति, भोरमदेव की भक्ति में रहे मुख्यमंत्री, देखिए Video

बस्तर संभाग में भी तेज बारिश की उम्मीद 

बस्तर संभाग में भी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की उम्मीद जताई है. पिछले दो दिनों से यहां लगातार अच्छी बारिश हो रही है, जबकि मानसून की शुरुआत में भी छत्तीसगढ़ के बस्तर में ही झमाझम बारिश शुरू हुई थी. लगातार बारिश की वजह से बस्तर के लगभग सभी जिलों में नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. कुछ दिनों पहले बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया था. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान भी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजपुर, दुर्ग जिले में भी भारी बारिश हुई है. जबकि यहां भी आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. 

इससे पहले भी कवर्धा जिले में रविवार को बड़ी घटना हुई थी. राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ झरने में नहाने गया था. लेकिन वह गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया था. ऐसे में बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में उसका शव मिला था. फिलहाल सभी को सावधानी बरतने की अपील की गई है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के 7 खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, बारिश में शिमला-मनाली भी हैं फेल

Read More
{}{}