Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे, खास बात यह है कि दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में एमपी और सीजी के सीएम के बीच खूब जुगलबंदी देखने को मिली. इस दौरान सीएम मोहन का एक अलग अंदाज देखने को मिला, उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए कहा 'बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह'. इस दौरान सीएम मोहन ने अपने विभाजित मध्य प्रदेश के समय की यादें भी ताजा की.
छत्तीसगढ़ में हो रही धन की वर्षा
सीएम मोहन यादव ने कहा 'डॉ रमन सिंह के राज में बेहतर काम हुए, विकास को गति दी गई. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं. इसलिए बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह है, जो इतनी तेजी से काम कर रहे हैं, आज छत्तीसगढ़ में धन की वर्षा हो रही. राज्य सरकार के काम के आधार पर राज्य सरकार को बधाई.'
'पुराने मध्य प्रदेश में आया हूं'
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया. उन्होंने कहा 'छत्तीसगढ़ के इस पवित्र धरती पर आज मेरा आना हुआ है. मैं 1990 में विद्यार्थी परिषद का प्रदेश मंत्री था, हमारे पुराने मध्यप्रदेश में आया हूं मुझे लगा. अपने घर में हूं घर से बाहर नहीं हूं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति कर रहा है. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास करने लिए दृढ़ संकल्पित है. मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं, राज्य इसी तरह विकास करता रहे.'
शिव की जय करनी है तो विष्णु की होगी ही
सीएम मोहन यादव ने कहा 'मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं. दो चार दिन पहले महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया गया था, भगवान भोलेनाथ दानी में दानी महादानी है. मांगने से सब दे देते हैं. शिव जी की जय जय करनी है तो विष्णु की भी होती है. यहां के मुख्यमंत्री विष्णु जी हैं. छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का भाई है, इसलिए छत्तीसगढ़ से हमारा प्रेम बहुत ज्यादा है. जीवन दायनी मां नर्मदा अमरकंटक से निकली है, इसलिए अमरकंटक छत्तीसगढ़ वाले कहे या फिर हम कहें मतलब एक ही है. क्योंकि हम सभी एक हैं. पीएम मोदी दोनों राज्यों को खूब पैसा दे रहे हैं, वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जिससे दोनों राज्यों के बीच रेलवे सुविधा भी बेहतर हो रही है.'
सीएम विष्णु और मोहन में दिखी जुगलबंदी
दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दोनों राज्य छत्तीसगढ़ में और मध्य प्रदेश में बड़ी जीत मिली थी. खास बात यह है कि दोनों राज्यों में बीजेपी ने सीनियर नेताओं की जगह नए नेताओं को राज्य की कमान सौंपी है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम बनाया गया तो मध्य प्रदेश में मोहन यादव को कमान सौंपी गई. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में जमकर जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों मुख्यमंत्री गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे का स्वागत किया.
ये भी देखें: 'विष्णु-मोहन की मुलाकात' CM साय ने किया CM मोहन का स्वागत, देखिए तस्वीरें