trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12779273
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में जनता को मिल रहा सपनों का घर, सिर्फ वादा नहीं हकीकत बना प्रधानमंत्री आवास योजना

छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आम जनता के हित को लेकर काम करती दिख रही है. हा ही में सीएम विष्णुदेव साय ने "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 110 लोगों को उनका घर मिला. सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर भी वादा पूरा किया.   

Advertisement
छत्तीसगढ़ में जनता को मिल रहा सपनों का घर, सिर्फ वादा नहीं हकीकत बना प्रधानमंत्री आवास योजना
Zee News Desk|Updated: May 30, 2025, 12:13 PM IST
Share

Chhattisgarh News In Hindi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में आयोजित सुशासन शिविर में भाग लिया, जहां उन्होंने "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई.  देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है. सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 110 पक्के मकानों की चाबियां भी हितग्राहियों को सौंपी. इससे कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में भी  प्रधानमंत्री आवास योजना सिर्फ वादा या पना नहीं हकीकत है.  

 महतारी वंदन योजना 
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा ये अभियान वैज्ञानिक सहयोग और अनुसंधान को खेतों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इस अभियान में केंद्र सरकार के वैज्ञानिक राज्य के वैज्ञानिकों के साथ दल बनाकर कार्य करेंगे और आने वाले दिनों में राज्य के 13 लाख से ज्यादा किसानों से संपर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिक और शोधकर्ता प्रयोगशाला से निकलकर खेतों तक जाकर किसानों को उन्नत और संतुलित कृषि की जानकारी देंगे और किसानों से सुझाव भी लेंगे. मुख्यमंत्री ने सुशासन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर गरीब के पास पक्का मकान हो. इसी दिशा में राज्य सरकार ने अब तक 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की है, जिनमें से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है. आवास प्लस प्लस योजना में भी पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की 70 लाख से अधिक बहनों के खातों में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाएंगे.  

हितग्राहियों से लिया फीडबैक 
इस मौके पर सीएम साय ने समाधान शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया. एक हितग्राही श्री चमार सिंह पटेल ने जल स्तर में गिरावट को देखते हुए धान के स्थान पर उद्यानिकी और कम जल-आवश्यकता वाली फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई. उन्होंने जैविक खेती को भी प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया.  श्रीमती चंदन ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यकताओं में करती हैं. 
 
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 3.5 करोड़ के विभिन्न कार्यों की घोषणा की. इनमें ग्राम भैंसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख, हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75.23 लाख, पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार के लिए 55 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए 50 लाख, अहाता एवं शेड निर्माण के लिए 20 लाख, ग्राम अमोड़ी में पाइपलाइन विस्तार हेतु 42 लाख और हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 24 लाख की स्वीकृति दी. उन्होंने भैंसा में नवीन पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा की. इस अवसर पर कृषि पत्रिका का विमोचन भी किया गया. शिविर में हितग्राहियों को कृषि उपकरण हेतु अनुदान चेक, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए गए. 

Read More
{}{}