CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हाल ही में चले सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान ने छत्तीसगढ़ में उग्रवाद के किले को हिलाकर रख दिया है, इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें संगठन के उच्च रैंक—ACM और DVCM स्तर के कैडर शामिल थे. अब, इस ऐतिहासिक सफलता को स्थायी बदलाव में बदलने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मौके पर पहुंचकर बहादुर जवानों से न केवल मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे बल्कि आगे की रणनीतिक चर्चा करेंगे. क्योंकि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.
जवानों का हौसला बढ़ाएंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमाओं पर स्थित गलगम के सीआरपीएफ कैंप पहुंच रहे हैं, जहां वह सिर्फ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हीं जांबाजों के साथ बैठकर अगली रणनीति तय करने के लिए. इस यात्रा का असल मकसद कर्रेगुट्टा जैसे रणनीतिक क्षेत्र में मिली सैन्य जीत को विकास और स्थायी शांति में बदलना है. क्योंकि सरकार की तरफ से जवानों को लगातार कार्रवाई की छूट दी गई है. सीएम साय खुद इसकों लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जहां होती थी नक्सल की ट्रेनिंग और बनाए जाते थे हथियार,वहां माओवादियों के ठिकाने तबाह
नक्सलियों के गढ़ में पहुंची फोर्स
कर्रेगुट्टा का इलाका अब तक नक्सलियों का सुरक्षित गढ़ माना जाता था, लेकिन यहां से 450 से ज्यादा IED डिफ्यूज किए गए, बड़ी मात्रा में हथियार और पहली बार नक्सलियों द्वारा तैयार की गई दो मेगा स्नाइपर गन जब्त हुई. यह संकेत है कि नक्सल आंदोलन न केवल कमजोर हुआ है, बल्कि पहली बार घबराहट में है. ऐसे में मुख्यमंत्री की यह यात्रा आने वाले महीनों में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में निर्णायक मानी जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार भी लगातार सुरक्षाबलों को एक्शन करने का आदेश दे चुकी है.
शाम को बीजापुर में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री न केवल सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और युवाओं के लिए रोजगार जैसे विकास कार्यों की भी गहराई से समीक्षा करेंगे. स्पष्ट है कि सरकार नक्सलवाद को दोतरफा जवाब दे रही है, एक तरफ सटीक पुलिस बल कार्रवाई, और दूसरी तरफ तेज़तर्रार विकास योजनाओं को लागू कर रही है, क्योंकि विकास से ही बस्तर में नक्सलियों को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में हादसों का शहर: 4 महीने में 98 एक्सीडेंट, 66 की मौत 108 घायल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!