Crime News-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर में मंगलवार को डबल मर्डर की वारदात हुई. इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते उसने मां-बेटी की हत्या की योजना बनाई. छत के रास्ते से घर में घुसकर आरोपी ने दोनों की हत्या की थी. मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा (50 साल) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 साल) के रूप में हुई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को छिपाकर वहां से भाग गया था.
युवती से था प्रेम-प्रसंग
पुलिस का कहना है कि आरोपी शुभम सेठ ने बताया कि उसका और पूर्णिमा संवरा का कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजनी बनाई. बताया ये भी जा रहा है कि पूर्णिमा से उसका प्रेम प्रसंग था और कुछ दिनों पहले दोनों अलग हो गए थे. लड़की की शादी भी तय हो चुकी थी. पूर्णिमा आए दिन शुभम से रुपए की मांग करती थी. इसी से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया.
देर रात छत के रास्ते से घर में घुसा
शुभम ने पहले पूर्णिमा की हत्या की साजिश रची थी. सोमवार की देर रात छत के रास्ते से वह घुर में घुसा था. फिर लड़की से पहले युवती के सिर पर मारा, लेकिन उसी दौरान उसकी मां उर्मिला जाग गई तो शुभम ने उस पर भी हमला कर दिया. बाद में बैट से भी उनके सिर पर कई वार किए.
लाश छिपाकर भाग निकला
दोनों मां-बेटी की सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी दोनों की लाश को निर्माणाधीन मकान में छिपाकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि फिर आरोपी ट्रेन से रायपुर भाग गया था, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरी कहानी
मंगलवार को पुसौर गांव में मां-बेटी की लाश उनके घर के बरामदे में पड़ी हुई मिली थी. दोनों के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. यह वारदात थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई थी. मृतका अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन एक बेटी घर पर नहीं थी वह अपने डांस ग्रुप के साथ बाहर गई थी. जब वो मंगलवार को सुबह 6 बजे घर पहुंची तो उसने दोनों की लाश देखी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी.
यह भी पढ़े-पटरियों पर फंस गई कार, सामने से आई बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!