trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12693336
Home >>Chhattisgarh

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों मुठभेड़, 500 जवानों ने घेरा एरिया, 3 नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बड़े कमांडर टारगेट पर चल रहे हैं. 

Advertisement
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों का एनकाउंटर
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों का एनकाउंटर
Arpit Pandey|Updated: Mar 25, 2025, 03:47 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों के घेरा है, बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों के होने की जानकारी जवानों को मिली थी, जिसके बाद इस इलाके में नक्सलियों को घेरा और मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जबकि अभी भी फायरिंग जारी है. माना जा रहा है कि यह सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन है, ऐसे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. 

इंद्रावती नदी के पास जमा हुए थे नक्सली 

बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे से ही सुरक्षाबलों ने पूरा इलाका घेरा था. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इंद्रावती नदी के उस तरफ बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा लगा है, ऐसे में एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा और बीजापुर में जवानों को एक्टिव किया गया और उन्हें दूसरी तरफ निकाला गया, जहां आज सुबह से ही जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया, जहां सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां मौके पर दंतेवाड़ा और बीजापुर के एसपी भी हैं. फिलहाल यहां पर ऑपरेशन जारी है, ऐसे में जब पूरा सर्चिंग अभियान फ्री हो जाएगा, उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी हुए इधर-उधर, वित्त विभाग का आदेश जारी..

बड़े नक्सली कमांडर टारगेट पर 

सूत्रों के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है, जहां कुछ बड़े नक्सली कमांडरों को भी यहां होने की बात सामने आ रही है, ऐसे में ड्रोन की मदद भी सुरक्षाबलों के जवान यहां ले रहे हैं. अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, वहीं मौके से  मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. 

4 दिन पहले बीजापुर में ढेर हुए थे 30 नक्सली 

बता दें कि इसी इलाके में चार दिन पहले सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया था, जहां 26 नक्सली दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मारे गए थे, जबकि 4 नक्सलियों के कांकेर बॉर्डर पर ढेर किया गया था, बस्तर में आने वाला यह इलाका घनें जंगलों से घिरा हुआ है. बताया जा रहा है कि जब से यहां नक्सली दिनेश मोड़ियाम ने सरेंडर किया है, तब से नक्सली गतिविधियां रुक चुकी है, क्योंकि दिनेश मोड़ियाम बड़ा कमांडर था, जिसके सरेंडर करने से यहां नक्सलियों की पकड़ ढीली हुई है.

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Assembly: क्यों कहते हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया? राष्ट्रपति मुर्मू ने विधानसभा में दिया सही जवाब!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}