trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12802147
Home >>Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता को सुरक्षाकर्मी से ही खतरा, इज्जत के चक्कर में PSO ने दी गाली; जानिए मामला

CG News: दंतेवाड़ा कोतवाली में अपने ही सुरक्षागार्ड की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता पहुंचे. उन्होंने आरोप लगया है कि जब मैनें सुरक्षागार्ड से इज्जत देने की बात कही तो गाली देने लगे. कांग्रेस नेता थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है, जब तक कार्रवाई नहीं होगा, तब तक थाने के सामने बैठे रहेंगे.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता को सुरक्षाकर्मी से ही खतरा, इज्जत के चक्कर में PSO ने दी गाली; जानिए मामला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 15, 2025, 08:51 PM IST
Share

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा कोतवाली थाना से एक हैरान कनरे वाला मामला सामने आया है. जहां कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के साथ उनके ही पीएमओ ने अभद्रता की है. साथ में उसने धमकाया है. कांग्रेस नेता राजकुमार तामो ने बताया कि वजह अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में गए हुए थे. वहां मै और मेरी पत्नी खड़े होकर लोगों से बात कर रहे थे. दोनों गार्ड कुर्सी पर बैठे थे. इस दौरान नेताजी ने कहा कि मैं खड़ा हूं तुम लोग बैठोगे मेरी क्या इज्जत... इस पर  एक ने अपनी बंदूक साथी को दी और अभद्रता करने लगा.

इतना ही नहीं नेताजी के सुरक्षागार्ड मारपीट करने पर उतारू हो गए. राजकुमार तामो ने बताया कि अगर इस तरह की सुरक्षा यदि दी जाती है तो नही चाहिए. जो अपने नेता के साथ ही अभद्रता कर रहे हैं. इन दोनों सुरक्षा गार्ड पर कड़ी कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करना चाहिए. मैनें दो महीने पहले भी लिखित में शिकायत दिया था. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में अब जब तक इनके खिलाफ एफआईआर नहीं होगी, तब तक थाने के सामने बैठा रहूंगा.

टांग पर गोली खाई है...
राजकुमार ने बताया कि उन पर पहले भी नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में उन्होंने अपनी टांग पर गोली खाई है. दूसरी बार फिर माओवादियों ने टारगेट किया. इस बार माओवादी के सीने में गोली लगी वह मौके पर ही ढेर हो गया. शरू से ही वह माओवादियों की रडार पर हैं. इसीलिए उनको सुरक्षा दी गई थी.

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजकुमार तामो ने बताया कि उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा शासन की ओर से मिली हुई है. यदि इस तरह का बर्ताव होता है तो जान गंवाना ठीक है, सुरक्षा गार्ड नहीं चाहिए. अभद्रता तो पहली बार है, ये तो साथ भी नही जाते हैं. इस बात की कई बार शिकायत नोडल अधिकारी से की है. बावजूद इसके कोई सुधार नही हुआ है. अब तो सुरक्षा गार्ड आक्रामक अपने नेता पर ही हो रहे हैं.

रिपोर्ट- रिकेश्वर राणा, जी मीडिया, दंतेवाड़ा

ये भी पढ़ें- पुणे की तरह शिवपुर में दर्दनाक हादसा! भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवरब्रिज; कई मजदूर घायल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}