trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12697856
Home >>Chhattisgarh

नदी में डूबने लगा पिता, बच्चों ने बिना सोचे-समझे लगा दी छलांग, नहीं आता था तैरना, फिर जो हुआ...

Chhattigarh News-धमतरी में नदी में डूब रहे पिता को उसके बेटे और भतीजे ने बचा लिया. पिता दोनों बच्चों को नदी में तैरना सिखाने के लिए लेकर गया था.   

Advertisement
नदी में डूबने लगा पिता, बच्चों ने बिना सोचे-समझे लगा दी छलांग, नहीं आता था तैरना, फिर जो हुआ...
Harsh Katare|Updated: Mar 28, 2025, 05:51 PM IST
Share

Dhamtari News-छत्तीसगढ़ के धमतरी में नदी में डूब रहे पिता की बच्चों ने जान बचाई है. नदी में डूब रहे पिता को उसके बेटे और भतीजे ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया. पिता अपने बेटे और भतीजे के साथ रूद्री नदी में स्विमिंग करने गया था. दोनों बच्चों को स्विमिंग नहीं आती थी, इसके बावजूद भी दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पिता की जान बचाई. 

पिता को नदी से बाहर निकालकर उन्हें सीपीआर देकर होश में ले आए. 

स्विमिंग सिखाने गए थे
जानकारी के अनुसार, आमा तालाब के रहने वाले संतोष देवांगन शुक्रवार आठ बजे अपने बेटे आशु और भतीजे मेहुल को स्विमिंग सिखाने रूद्री नदी गए थे. नदी में स्विमिंग करते समय बेटे आशु का पैर फिसल गया. तभी संतोष बेटे को बचाने के लिए वहां पहुंच गए. उन्होंने पहले बेटे और भतीजे को किनारे की तरफ धक्का देकर सुरक्षित किया. इसी दौरान संतोष खुद गहरे पानी में चले गए और पानी में डूबने लगे. 

CPR देकर बचाई जान
पिता को डूबता देख बेटा आशु और भतीजा मेहुल दोनों हड़बड़ा गए. दोनों को तैरना नहीं आता था, ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. इस पर दोनों बच्चों ने हिम्मत दिखाई और गहरे पानी में उतरकर उन्हें बाहर खींच लिया. गहरे पानी में डूबने की वजह से संतोष बेहोश हो चुके थे. बच्चों ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया और होश में लेकर आए. 

घरवालों को दी जानकारी
भतीजे मेहुल ने वहां एक व्यक्ति से मोबाइल मांगा और फिर घरवालों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे. वहीं संतोष को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर गए, जहां उनका इलाज जारी है. संतोष ने बताया की वे अक्सर रूद्री नदी में नहाने जाते हैं, लेकिन इस बार गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को तैराकी नहीं आती है, फिर भी दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाया. 

यह भी पढ़े-मोहन के 'मंत्री' ने राजनीति से सन्यास के दिए संकेत, कहा-नहीं लड़ूंगा अगला चुनाव, बताई वजह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}