trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12834152
Home >>Chhattisgarh

CG News: स्कूल में जमकर झूमे मास्टरसाहब, बोले- कर दो मुझे सस्पेंड; शराब पीने के लिए आधी सैलरी तो दोगे ही...!

CG News: गुरु पूर्णिमा के दिन जहां तमाम लोग अपने गुरु और शिक्षकों को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, वहीं धमतरी के एक स्कूल शिक्षक की यह तस्वीर काफी चिंताजनक है.टीचर स्कूल में शराब का सेवन करके आते हैं और बहकी-बहकी बातें करने लगते हैं.टीचर की ये शर्मनाक हरकत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement
dhamtari drunk school teacher
dhamtari drunk school teacher
Zee News Desk|Updated: Jul 10, 2025, 02:27 PM IST
Share

Drunk Teacher in Dhamtari School: आज के दौर में शिक्षकों को जहां भगवान का दर्जा दिया जाता है, समाज में उनका आदर-सम्मान किया जाता है, वहीं धमतरी से आई यह तस्वीर इन तथ्यों पर बड़े सवाल खड़े कर रही है.दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित एक स्कूल शिक्षक की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश है. स्कूल टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं और अपने सस्पेंशन की बात करते हैं.टीचर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

क्या है पूरा मामला  
यह पूरा मामला धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली का बताया जा रहा है.यहां टीचर नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचते हैं और खुलेआम अपनी सस्पेंशन की बात करते हैं.वे बार-बार अपने सस्पेंड होने की इच्छा जाहिर करते हैं. इतना ही नहीं, क्लास में आते ही कुर्सी पर बैठकर वे जो बहकी-बहकी बातें करते नजर आए हैं, इनके बारे में कोई सोच नहीं सकता है. 

मुझे सस्पेंड कर दो...आधा वेतन तो मिलेगा  

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टीचर बेखौफ बिना किसी डर के शराब में धुत हैं.टीचर कहता है कि "मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं.आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा." वहां मौजूद बाकी टीचरों ने जब पूछा कि स्कूल में शराब पीकर आना गलत बात नहीं है, तो जवाब आता है कि "शराब पीना मेरा आपसी मामला है...घर-परिवार की कोई चिंता नहीं है, सस्पेंड होने के बाद आधी तनख्वाह तो मिल ही जाएगी. बीईओ साहब को मैं खुद बुलाऊंगा."  

टीचर पर एक्शन  

वीडियो के वायरल होते ही मामला शिक्षक विभाग तक पहुंच गया.जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि वीडियो में जो शिक्षक दिखाई दे रहा है, उसे सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, यह मामला सामने आते ही बच्चों के घरवालों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में जब गुरु की ऐसी हालत है, तो बच्चों का भविष्य किस ओर है...ऐसे मामलों से बच्चों का फ्यूचर प्रभावित होता है. 

सोर्स: दैनिक भास्कर

Read More
{}{}