trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12714148
Home >>Chhattisgarh

खाना बनाने में तकलीफ होती है, CM साहब! लड़की दिलवा दो...शख्स ने रखी अनोखी डिमांड, सुनकर छूट जाएगी हंसी

Chhattisgarh News-धमतरी के सुशासन तिहार में एक युवक ने अनोखी डिमांज रखी. युवक ने अपने पत्र में अपने दोस्त के लिए शादी के लिए लड़की ढूंढने का अनुरोध किया है, ताकि वह शादी कर सके.   

Advertisement
खाना बनाने में तकलीफ होती है, CM साहब! लड़की दिलवा दो...शख्स ने रखी अनोखी डिमांड, सुनकर छूट जाएगी हंसी
Harsh Katare|Updated: Apr 11, 2025, 11:58 PM IST
Share

Dhamtari News-छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है, इसमें फरियादी अपनी तरह-तरह की समस्याएं लेकर आवेदन कर रहे हैं. इन समस्याओं को शिकायत पेटी में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक आवेदन जिला मुख्यालय से करीब 69 किलोमीटर दूर अमाली गांव से आया है. एक युवक ने अपने पत्र में अपने दोस्त के लिए प्रशासन से लड़की ढूंढने का अनुरोध किया. 

अपने पत्र में युवक ने अपने दोस्त के लिए लड़की की मांग की है, ताकि वह शादी कर सके. अब इस अनोखे आवेदन की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

नहीं हो पा रही है शादी
अमाली गांव का रहने वाला शख्स जमन कुमार ध्रुव 36 साल का है, और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं. वह तीसरे नंबर का भाई है. उसका पालन पोषण भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. उसके माता-पिता का भी निधन हो चुका है, वो कई वर्षों से शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहा है, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही है. 

दोस्त ने भरा फॉर्म
जमन कुमार का गांव में ही एक दोस्त रोहित साहू है. अपने दोस्त की शादी नहीं होने की वजह से उसे परेशान देख रोहित के मन में एक विचार आया. रोहित ने सुशासन तिहार के जरिए छत्तीसगढ़ के सीएम से ही जमन के लिए लड़की ढूंढने का आवेदन दे दिया. उसने फॉर्म में लड़की ढूंढने की बात लिख दी. और साथ ही आवास दिलाने का भी फॉर्म शिकायत पत्र में डाल दिया. 

आवेदन हो रहा वायरल
अब शख्स ये आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. आवेदन में कहा गया है मैं पिछले दस वर्षों से लड़की की तलाश कर रहा हूँ लेकिन अभी तक कोई नहीं मिली. मेरे माता-पिता नहीं हैं और अकेले रहना बहुत मुश्किल हो गया है. कृपया मुझे एक लड़की दिलवा दीजिए.

क्या बाले कलेक्टर
यह पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित है, जिसमें अमाली गांव का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है और यह मोबाइल नंबर रोहित साहू नामक युवक का है. इसने रजमन ध्रुव का आवेदन लिखा है. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का आवेदन करने का अधिकार है और जानकारी में ऐसा आवेदन आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण किया जाएगा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}