trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12826396
Home >>Chhattisgarh

Chhattisgarh News: बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति, लगेंगे 5000 मोबाइल टावर

सीएम विष्णु देव साय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति के विस्तार पर चर्चा की. इसके बाद 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय हुआ. सीएम साय का विजन है कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ जनता को दोना है.

Advertisement
Chhattisgarh News: बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति, लगेंगे 5000 मोबाइल टावर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 02:40 PM IST
Share

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति के विस्तार पर चर्चा की. इसके बाद 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय हुआ. सीएम साय का विजन है कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ जनता को दोना है. इसके लिए राज्य में डिजिटल क्रांति को नई गति देने पर जोर दिया जा रहा है. सीएम साय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समीक्षा बैठक में  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टॉवर लगाने तथा फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाने जैसे कार्यों में तेजी लाई जाए. आने वाले समय में राज्य में समय सीमा के भीतर चरणबद्ध रूप से 5,000 से ज्यादा मोबाइल टॉवर लगाने का लक्ष्य रखा है.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 के माध्यम से वर्तमान में विभिन्न विभागों की 85 ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार करते हुए 250 अन्य ऑफलाइन सेवाओं को भी ऑनलाइन सेवाओं में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त होगा, तो इससे समय की बचत होगी तथा कार्यालय आने-जाने में होने वाला खर्च भी कम होगा. इसके साथ ही टीयर-थ्री के अनुरूप स्टेट डाटा सेंटर को अपग्रेड करने की भी बात कही गई. इस दौरान विभाग द्वारा संचालित प्रमुख परियोजनाओं—अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, नियद नेल्लानार एवं L.W.E. सैचुरेशन डैशबोर्ड, भारतनेट फेस-2, छत्तीसगढ़ स्टेट डाटा सेंटर (CGSDC), आधार एनरोलमेंट इन-हाउस मॉडल, ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0, सीजी स्वान, ई-प्रोक्योरमेंट तथा कैपेसिटी बिल्डिंग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई. 

इस दौरान प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने विगत सवा साल में विभाग द्वारा अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से लंबित डाटा सेंटर के अपग्रेडेशन की निविदा प्रक्रिया पूर्ण की गई, खनिज 2.0 पोर्टल का गो लाइव किया गया, वाई-फाई मंत्रालय योजना तथा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल सफलतापूर्वक शुरू हुए. इसके साथ ही भारतनेट फेज-2 परियोजना का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया एवं अटल मॉनिटरिंग पोर्टल डैशबोर्ड का निर्माण कर 19 विभागों की 100 योजनाओं के KPI इसमें प्रदर्शित किए गए हैं.  बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Read More
{}{}