Congress Jila Adhyaksh Meeting In Delhi: गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट मंच पर बैठ सभी को सुन रहे थे. उसी दौरान मंच पर रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला आए और कुछ ऐसा बोले कि राहुल गांधी चुपचाप ध्यान से सुनने लगे, वहीं खड़गे जी मुंह फेर कर बैठ गए. अनिल शुक्ला का छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी पर गुस्सा मंच से ही फूट पड़ा, जिसे सुन सभी सन्न से दिखने लगे. अनिल शुक्ला ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के सामने खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने पार्टी में होने वाली अनदेखी पर बेबकी से सलाह दी.
बात कुछ हजम नहीं हुई
अनिल शुक्ला बोले कोई भी एक नेता से पहले संगठन का कार्यकर्ता होता है. किसी एक नेता का कार्यकर्ता नहीं होता. ऐसे में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में सभी को जाना चाहिए और जब कोई नहीं जाता है तो बड़े नेताओं को उससे पूछना चाहिए कि वो क्यों नहीं गया. अनिल शुक्ला ने कहा कार्यकर्ताअपने नेता के स्वागत में आते हैं, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते. शुक्ला की भड़ास सुन मंच पर बैठे भूपेश बघेल और दीपक बैज भी चुपचाप सुनते रहे.
पार्टी में चल रहा टीम-टीम खेल
अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि पार्टी में हर नेता की एक टीम बनी हुई है. एक राहुल जी की तो एक भूपेश जी की, एक सचिन जी की, और एक दीपक बैज की. बात दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 से लगातार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. पहले विधानसभा फिर लोकसभा फिर उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव भी. 2023 में मिली हार को लेकर भी अनिल शुक्ला ने बयान दिया कि 2018 का विधानसभा चुनाव हमारे यहां संगठन ने लड़ा तो हम चुनाव जीते लेकिन 2023 का चुनाव जनप्रतिनिधियों ने लड़ा तो हम हार गए.
इन राज्यों के जिलाध्यक्ष रहे शामिल
गुरुवार को हुई कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ जैसे राज्यों, क्षेत्रों और केंद्रशासित प्रदेश के जिला अध्यक्ष शामिल रहें. इसकी जानकारी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दी, उन्होंने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल जैसे नेताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के दिशा में संबोधित किया वहीं हर राज्य से शामिल हुए प्रतिनिधियों के सुझाव भी सुने गए.