Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक मरीज को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिली और उसकी मौत हो गयी. दरअसल, मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को 12 बार कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस 11 घंटे बाद पहुंची. इस बीच मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस के इंतजार में उनके मरीज की जान चली गई. इतना ही नहीं, मरीज की मौत के बाद भी परिजनों को शव को घर ले जाने के लिए 9 बार कॉल करना पड़ा. इस घटना के बाद गीदम अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत रोंजे के रोंजे गांव के रहने वाले मुन्ना राम कश्यप की तबियत खराब थी. उसे लगातार उल्टी हो रही थी. भाई राकेश कश्यप ने बताया कि उनके बड़े भाई मुन्ना राम को अस्पताल ले जाने के लिए संजीवनी 108 को सुबह 9 बजकर 41 मिनट पहला कॉल किया गया था. कॉल उठाया और काट दिया. इसके बाद 10 बजकर 56 मिनट तक लगातार कॉल करते रहे. कॉल सेंटर से कहा गया था कि एंबुलेंस को मौके पर भेज रहे हैं, थोड़ा इंतजार करिए. करीब 12 बार कॉल और 11 घंटे इंतजार करने के बाद भी 108 समय पर नहीं पहुंची.
परिजनों ने दिनभर 108 का इंतजार किया. वहीं, शाम 7:30 से 8 बजे के बीच 108 आई, तब तक मरीज को निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल लाया गया था. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर इलाज कर रहे थे. इसी बीच करीब 10 मिनट के अंदर ही मरीज ने दम तोड़ दिया.
जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों का जमकर गुस्सा फूटा और जमकर बवाल चला. इस घटना की खबर मिलते ही आदिवासी समाज के लोग भी पहुंचे. ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची इसलिए मरीज की जान चली गई.
रिपोर्ट- रिकेश्वर राणा, जी मीडिया दंतेवाड़ा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!