trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12682744
Home >>Chhattisgarh

डिवाइडर से टकराई कार, 5 बार हवा में पलटी, 15 फीट दूर उछलकर गिरी BJP नेता की बेटी, हुई मौत

chhattisgarh news-दुर्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की मौत हो गई है. जबकि कार सवार 3 युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है.   

Advertisement
डिवाइडर से टकराई कार, 5 बार हवा में पलटी, 15 फीट दूर उछलकर गिरी BJP नेता की बेटी, हुई मौत
Harsh Katare|Updated: Mar 16, 2025, 05:25 PM IST
Share

durg live accident-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की इकलौती बेटी की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा गई थी, इसके बाद कार हवा में उछली और 5 बार पलटी. हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठी युवती कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जमीन पर गिर गई. 

ये भीषण हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें कार हवा में उछलकर पलटती हुई दिखाई दे रही है. 

सीएम साय ने जताया दुख
मृतक युवती का नाम ऋषा कौशिक है, जो होली के दिन अपनो 3 दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा गई थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर और उसके साथियों ने शराब पी रखी थी. कार के पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं. हादसे में कार सवार 3 युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. ऋचा की मौत पर सीएम साय समेत कई बीजेपी नेताओं ने दुख जताया है. 

ब्रेन डेड होने से हुई मौत 
हादसा 14 मार्च को दोपहर 3 बजे हुआ था. हादसे में ऋचा कौशिक को काफी ज्यादा चोट आई थी. उसे सीधे रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर चोट होने की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया. इलाज के दौरान ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई. जिससे कारण उसकी मौत हो गई. वहीं कार सवार ऋचा के 3 दोस्तों को दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दादा ने जाने से रोका था
परिजनों ने बताया की ऋचा को अपने दादा से काफी लगाव था. होली के दिन ऋचा उनसे मिलने हाउसिंग बोर्ड वाले घर गई और दादा के लिए अंगूर लेकर गई थी. इसके बाद दादा से कहा कि वो आधे घंटे में अपने दोस्तों के साथ वापस आती है. दादा ने मना भी किया कि होली के दिन बाहर नहीं जाए, लेकिन वो चली गई.  वह अपने 3 दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा ढाबा खाना खाने के लिए गई थी. वहां उन्होंने शराब पार्टी की और वहां खाना खाया, फिर वहां से वापस भिलाई के लिए निकले थे. नागपुर से रायपुर जाने वाले हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई.

यह भी पढ़े-पूर्व कांग्रेस विधायक के ऑयल मिल टैंक में मिली दो लाशें, फैक्ट्री में मचा हड़कंप, परिजनों ने किया चक्काजाम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}