trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12611960
Home >>Chhattisgarh

बीजापुर में लाल आतंक पर बड़ी चोट, नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प पर जवानों का कब्जा

गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है, सूत्र 27 नक्सलियोंके मारे जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

Advertisement
बीजापुर में लाल आतंक पर बड़ी चोट, नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प पर जवानों का कब्जा
Zee Media Bureau|Updated: Jan 22, 2025, 03:28 PM IST
Share

Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगभग 100 घंटे से चल रही मुठभेड़ में अपडेट आ रहा है. फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. लाल आतंक पर बड़ी चोट करते हुए जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ बरामद की गई नक्सलियों के शव का रायपुर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. 

Naxal Encounter In Chhattisgarh News: गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है, सूत्र 27 नक्सलियोंके मारे जाने की बात कह रहे हैं. हालांकि फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल मारे गए नस्लियों के शवों का सबसे पहले एक्स रे करना है, जिसके लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मेकाहारा के मर्चूरी में लाई गई है. नक्सलियों के शव का पहले एक्सरे किया जाएगा, फिर पोस्टमार्टम करेंगे. नक्सलियों की बॉडी में किसी प्रकार का कोई विस्फोटक धातु अगर मिलता है तो बॉम स्क्वॉड की टीम को बुलाया जा सकता है. 

14 डेड बॉडी बरामद 
बता दें करीब 80 घंटे से गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ चल रही है. गरियाबंद के थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट भालूडिग्गी पहाड़ी के बीच जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ चल रही है.  मुठभेड़ में लगातार नक्सलियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं.  मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मंगलवार को 14 डेड बॉडी बरामद कर ली थी.  सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा (SOG) के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह भी तारीफ कर चुके हैं. 

22 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी
भालू डिग्गी के जंगल में रह रहकर फायरिंग की आवाजें आ रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण, जो CCM मेंबर है वो वहां छिपा है. साथ में उसके 25 साथियों के भी होने की खबर है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल मौजूद हैं, सर्चिंग जारी है. दावा किया जा रहा है कि सारे नक्सलियों के मारे जाने के बाद ही ऑपरेशन खत्म होगा. 14 नक्सलियों के शव पहले ही बरामद कर लिए थे, जिन्हें रायपुर मेकाहारा लाया गया. इनमें से 6 महिला और 8 पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि 22 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी. अभी तक1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति का साथ और कई कमांडर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. 

मंगलवार को भी पूरी रात नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चलती रही. पूरे ऑपरशन में गरियाबंद डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान शामिल हैं. एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुठभेड़ रविवार रात शुरू हुई. ये ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा की फोर्स मिलकर कर रही है. ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा जवान मौजूद बताए जा रहे हैं. 

Read More
{}{}