Chhattisgarh Home Minister Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया और उनपर लगातार चल रहे ऑपरेशन देश में एक अहम मुद्दा बन गया है. राज्य से आ रही नक्सलियों के एनकाउंटर और उनके सरेंडर की खबरों ने लोगों के मन में उम्मीद जगाई है कि छत्तीसगढ़ से लाल आतंक का खौफ जल्द ही खत्म होगा. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अमित शाह के दौरे से पहले गृहमंत्री विजय शर्मा इन दिनों काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. आज वो नक्सल प्रोन एरिया का जायजा लेने बाइक से निकल पड़े. विजय शर्मा नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुडेम पहुंचे हैं जहां वे कड़ी सिक्योरिटी के बीच बाइक पर सवार हो इलाके के ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं.
नक्सलियों के गढ़ पहुंचे विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भी राज्य से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. वे नक्सलियों के गढ़ रायगुडेम पहुंचे जो नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का कोर इलाका माना जाता है. विजय शर्मा ने नक्सलियों के गढ़ हेलीपेड से पहुंच गांव तक का सफर बाइक से तय किया. वहीं गांव में जन चौपाल लगाकर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से बातचीत करते भी दिखाई दिए. इसके साथ ही वे आज दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे.
सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित
आपको बता दें कि हाल ही में रायगुडेम में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है. यहां नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 सक्रिय है. इस इलाके में सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा का कमांड रहा है लेकिन सुरक्षाबलों की कैंप खुलने के बाद से नक्सली बैकफुट हुए हैं.
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
4 और 5 अप्रैल को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे और उनके खिलाफ चल रहे ऑपरेशन का जायजा लेंगे और एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्टिव है, जिसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं. अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.