trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12560183
Home >>Chhattisgarh

Balod News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  

Advertisement
Balod News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत
Ranjana Kahar|Updated: Dec 16, 2024, 01:53 PM IST
Share

Balod Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह परिवार एक नामकरण समारोह से लौट रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर की डेस्टिनेशन वेडिंग वाली गौशाला, दिन में होगी शादी, गायों के लिए करवाना होगा भंडारा

ट्रक ने कार को मारी टक्कर
दरअसल यह पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव की है. बताया जा रहा है कि बीती रात 13 लोगों से भरी जाइलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतकों के शवों को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, धान खरीदी का मुद्दा बन सकता है मुसीबत

नामकरण कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार जाइलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार में शामिल होकर  डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव में दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. हालांकि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Read More
{}{}