trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12693747
Home >>Chhattisgarh

क्यों चर्चा में है छत्तीसगढ़ का यह गांव, 20 दिन में 11 लोगों ने किया कुछ ऐसा, मचा है हड़कंप

Gariaband District: छत्तीसगढ़ का एक गांव इन दिनों सबकी जुबान पर है. गरियाबंद जिले में आने वाले इस गांव में 20 दिनों में कुछ ऐसा हुआ है, जो सबको हैरान कर रहा है. 

Advertisement
चर्चा में है छत्तीसगढ़ का यह गांव
चर्चा में है छत्तीसगढ़ का यह गांव
Arpit Pandey|Updated: Mar 25, 2025, 03:22 PM IST
Share

Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले में आने वाला इन्दागांव इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि इस गांव में 20 दिनों के अंदर एक दो नहीं बल्कि पूरे 11 लोगों ने सुसाइड अटेंप्ट किया है, जिसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई. बाकि को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि यह घटनाएं मार्च में हुई है. लगातार बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन भी एक्टिव हो गया है और गांव में काउंसलिंग कराई जा रही है. वहीं गांव लोगों ने पूजा-पाठ भी कराना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि यह कोई बुरा साया है, जिसके चलते उनके गांव में आत्महत्या करने के मामले बढ़ रहे हैं. 

3 से 21 मार्च के बीच हुई घटनाएं 

इन्दागांव में सुसाइड अटेंप्ट के यह मामले 3 से 21 मार्च के बीच हुए हैं. बताया जा रहा है कि गांव की कुल आबादी 3500 से ज्यादा है. ऐसे में गांव में प्रशासन का पूरा अमला मौजूद हैं और अनुभवी लोग यहां काउंसलिंग करने में लगे हैं. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने की कोशिश के यह मामले एक दम से क्यों बढ़ गए, इसका कोई कॉमन कारण तो अब तक पता नहीं चला है. लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं और लगातार उन्हें समझाइश भी दे रहे हैं, गांव के लगभग सभी लोगों की काउंसलिंग की गई है. क्योंकि एक साथ इतने मामले आने से लोग परेशान नजर आ रहे थे. 

ये भी पढ़ेंः भैंस ने सड़क पर किया गोबर, तो आई मालिक पर आफत, नगर-निगम ने की हैरान करने वाली कार्रवाई

ग्रामीण करा रहा रहे पूजा-पाठ 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव में इस तरह के मामले बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने पूजा-पाठ और हवन करवाना शुरू कर दिया है. गांव के मंदिर में भी पूजा पाठ करवाई जा रही है, ताकि गांव में शांति बनी रहे. क्योंकि इस तरह के मामलों से लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है. हालांकि अब लोगों को समझाइश मिलने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है. लेकिन लोग इस तरह के मामलों से छुटकारा पाने के लिए पूजा-पाठ का सहारा जरूर ले रहे हैं. 

नशा हो सकता है बड़ी वजह 

11 आत्महत्या की कोशिश के मामले आने के बाद गांव में शिविर लगाया गया और एक-एक आदमी की काउंसलिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि पहले चरण की काउंसलिंग पूरी हो गई है, जबकि अभी टीम एक बार और गांव में जाएंगी और शिविर लगाएगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि काउंसलिंग करने के बाद और हालातों जायजा लेने के एक बात जरूर निकलकर सामने आई है कि गांव में लोग नशे के आदि है. शराब और गांजे का सेवन करने की आदत यहां के लोगों को हैं, ऐसे में लगातार सभी की काउंसलिंग कराई जा रही है और उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी गई है. 

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, 3 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}