Women Fall in Love With Minor-अभी तक आपने महिलाओं को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले सुने होंगे. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां महिला ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक शादीशुदा महिला को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग के परिजनों ने उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने नाबालिग को जगदलपुर से बरामद किया है, साथ ही महिला को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है.
परिजनों ने कराई थी शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को नाबालिग के परिजनों ने जांजगीर थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा 28 जून से लापता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाकों में खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया.
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग जगदलपुर में है. पुलिस की टीम तुरंत जगदलपुर के लिए रवाना हुई, जहां से उसे बरामद कर लिया गया. नाबालिग को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसके साथ रह रही 25 साल की एक महिला को भी गिरफ्तार किया.
फ्री फायर खेलते समय हुई दोस्ती
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो फ्री फायर गेम खेलता था. गेम खेलते-खेलते उसकी 25 साल की शादीशुदा महिला से दोस्ती हो गई. बाद में दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों इंस्टाग्राम पर बात करने लगे और फिर फोन पर बातें होनें लगी. जून में महिला जांजगीर आई और नाबालिग के घर पहुंची. महिला ने उससे शादी की इच्छा जताई, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया. परिजनों ने कहा कि लड़की अभी नाबालिग है. इसके बाद युवती वापस लौट गई लेकिन जाने से पहले नाबालिग को प्यार करने की बात कहकर गई.
पैसे लेकर निकला युवक
महिला के जाने के कुछ ही दिन बाद नाबालिग अपने घरवालों को बिना बताए 50 हजार रुपए लेकर घर से निकल गया. नाबालिग घर से भागकर आरोपी युवती के पास जगदलपुर चला गया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जांच के दौरान वह जगदलपुर में महिला के पास से बरामद हुआ.
महिला ने कुबुल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला ने कहा कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह भी पढ़े-पशुपतिनाथ मंदिर में फिर बनी रील, युवती ने गर्भगृह में किया वीडियो शूट, विधायक ने की ये मांग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!