Sukma District: छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल है, लेकिन अब यहां की तस्वीर बदल रही है. कभी जिस इलाकें में मोबाइल फोन दिख जाना ही बड़ी बात हो जाती थी. वहां पर अब 4जी नेटवर्क की सुविधा पहुंच चुकी है, यह जानकारी खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दी गई है. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद अब यहां जीरो हो चुका है और 4जी नेटवर्क चालू हो चुका है. यह इस इलाके के लिए वाकई में बड़ा बदलाव है. क्योंकि सुकमा जिले के ग्रामीण इलाकें में मोबाइल नेटवर्क की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, लेकिन 4जी नेटवर्क के यहां आने से नक्सल मूवमेंट खत्म करने में भी फायदा होगा.
तेकुलागुडेम गांव में लगा 4जी नेटवर्क
दरअसल, सुकमा जिले में पहला मोबाइल फोन टावर लग चुका है वो भी सीधा 4जी सुविधा के साथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है, यह टावर तेकुलागुडेम गांव में लगाया गया है. यह गांव भी नक्सल प्रभावित माना जाता है, इसी गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)का कैंप भी खुल चुका है, ऐसे में मोबाइल नेटवर्क की सुरक्षा भी पूरी होगी.
इस टावर के लगने से सुकमा जिले के कई गांवों को सेलुलर कनेक्टिविटी मिलेगी, जो यहां के लोगों के लिए अहम साबित होगी, जबकि सुरक्षा के लिहाज से भी यह बड़ा फैसला है, क्योंकि इससे आसानी से सभी जानकारी लोगों और पुलिस तक जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आतंक का खात्मा! बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत, 22 ने किया सरेंडर
सुकमा जिले में एक्टिव हैं सुरक्षाबल
बता दें कि सुकमा जिले में सुरक्षाबल पूरी तरह से एक्टिव हैं, तेकुलागुडेम गांव में CRPF की तरफ से एक अग्रिम ऑपरेशनल बेस भी स्थापित हो चुका है, जहां से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने में फायदा होता है. सरकार की योजना है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त बनाना है, जिसमें टेक्नालॉजी का भी अहम योगदान होने वाला है, ऐसे में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जैसे सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में नेटवर्क तेज किया जा रहा है.
तेकुलागुडेम गांव आज के वक्त में दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुरभाबालों और पुलिस का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है, यहां नक्सल गतिविधियों पर रोक लगी है, जिसमें ग्रामीणों का भी सहयोग रहा है. जिससे इलाके में सुरक्षा की स्थिति बेहतर साबित हुई हैं, आसपास के इलाकों में 15 नए CRPF कैंप खुल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:अप्रैल में MP आ सकते हैं अमित शाह, CM मोहन से मुलाकात के बाद तेज हुई सियासी हलचल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!