trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12846238
Home >>Chhattisgarh

Kanker Accident-अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार, हादसे में 4 लोग जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर

Chhattisgarh News-कांकेर में देर रात नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हो गया. तेज रफ्तार कार एक पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए. कार में कुल 6 लोग सवार थे, इनमें से 2 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. कार सवार सभी युवक मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे.   

Advertisement
 Kanker Accident-अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार, हादसे में 4 लोग जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर
Harsh Katare|Updated: Jul 19, 2025, 09:39 AM IST
Share

Kanker News-छत्तीसगढ़ के कांकेर के आतुरगांव में एक कार पुल से टकरा गई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए. 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ. स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. 

जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे. कुलगांव के पास कार पुल से जा टकराई. 

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
मामला कोतवाला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है. तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार के नियंत्रित नहीं कर पाया. इसी कारण कार पुल की रेलिंग से जा टकराई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि युवक नशे की हालत में थे. 

कार में फंस गए थे 4 लोग
हादसे के बाद 2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए. वहीं 4 युवक कार में ही फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि युवक नशे में थे. यह कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी. कार को युवराज शोरी नाम का युवक बगैर बताए ले गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

घायलों का इलाज जारी
एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-युवक का पैर लगा तो गुस्सा हो गए ASI साहब, युवक की कर दी पिटाई, युवती के पेट में मारा मुक्का

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}