trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12835766
Home >>Chhattisgarh

Road Accident-कवर्धा में बड़ा हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा बोरवेल, 5 की मौत, 4 घायल

Chhattisgarh News-कवर्धा में सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोरवेल ट्रक के ब्रेक फेल होन की वजह  अनियंत्रिकत होकर 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा. घायलों को इलाज के लिए कवर्धा रेफर किया गया है.   

Advertisement
Road Accident-कवर्धा में बड़ा हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा बोरवेल, 5 की मौत, 4 घायल
Harsh Katare|Updated: Jul 11, 2025, 03:53 PM IST
Share

Kawardha Road Accident-छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बोरवेल ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए बोरवेल ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे. 11 जुलाई की सुबह जब लोगों ने बोरवेल गाड़ी को खाई में गिरा हुआ देखा, तब हादसे की जानकारी लगी. लोगों ने हादसे की सूचना थाने में दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग घायल मिले. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

9 लोग थे सवार 
गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. ग्राम पंचायत आगरपानी के चाटा गांव के पास मोड़ में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ. यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है. जब पुलिस ने ट्रक का मलबा हटाया तो देखा लोग दबे हुए मिले. ट्रक की नीचे दबे कुछ लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए दिखाई दिए. घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से कवर्ध रेफर किया गया है. 

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे, बोरवेल गाड़ी क्रमांक TN 88 D 1702 शहडोल से बेमेतरा जा रही थी. गाड़ी जब ग्राम चांटा थाना कुकदूर के पास ब्रेक फेल होने से गाड़ी अनियंत्रिक होकर घाटी में गिर गई. हादसे में घटनास्थल पर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 घायलों को कुकदूर अस्पताल भेजा गया था, जहां दो घायलों ने दम तोड़ दिया. 

कुछ लाशें अकड़ गईं
हादसा काफी देर पहले हो चुका था. क्योंकि इनमें से कुछ लाशें अकड़ गई थीं. इस रास्ते से लोगों का आवाजाही काफी कम होती थी. जिसके कारण हादसे का पता नहीं पाया. सुबह जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो गाड़ी गिरी मिली. खाई में बड़े पत्थर होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आईं. ट्रक में बोरवेल खनन का सामान लदा था. 

इन लोगों की हुई मौत
हादसे में गजेंद्र राम कुनकुरी, जशपुर, सुभाष राम, कुनकुरी, जशपुर, हरीश, कुनकुरी, जशपुर, देवधर, जशपुर, राज, तमिलनाडु

यह भी पढ़े-MP में कांग्रेस की बड़ी रणनीति, मांडू में होगी विधायकों की क्लास, राहुल गांधी भी जुड़ेंगे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}