Rikesh Sen to Break Khan Sir Record: राखी का सीजन चल रहा है ऐसे में देश के कोने-कोने से रक्षाबंधन को लेकर खबरें आ रही है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से है जहां वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बिहार के फेमस टीचर खान सर का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. बीजेपी विधायक रिकेश सेन की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने खान सर को राखी बंधवाने के मामले में पीछे किया है. कार्यक्रम के दौरान उन्हें करीब 7 हजार बहनों ने राखी बांधा है वहीं 20 हजार बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
खान सर का राखी रिकॉर्ड टूट गया
दरअसल, बीते 5 अगस्त को लोकांगन परिसर में रक्षाबंधन से पहले राखी महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में हजारों की संख्या में महिलाएं विधायक रिकेश सेन को राखी बांधने पहुंची थी. इस भव्य कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति इतने ज्यादे थी कि, बहनें घंटों राखी बांधने के लिए अपने बारी का इंतजार करते दिखाई दी. विधायक भी बड़े प्रेम से अपने दोनों हाथों में बहनों से राखी बंधवाते दिखाई दिए. कार्यक्रम में बहनों की भारी भीड़ को देखते हुए विधायक ने खान सर के राखी बंधवाने वाले रिकॉर्ड का जिक्र किया.
महिलाओं को दिया गया हजारों का गिफ्ट
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि राखी बंधवाने के मामले में आज खान सर का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया है. खान सर ने 7 हजार का रिकॉर्ड बनाया था, यहां आज कार्यक्रम में 20 हजार बहनों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 7 हजार बहनें यहां कार्यक्रम में शामिल है. इतना ही यहां मौजूद हर बहनों को उपहार स्वरुप 10 हजार, 5 हजार , 2-3 हजार का चेक भी दिया गया है. विधायक ने आगे कहा कि वे अपनी बहनों की रक्षा के लिए हमेशा आगे है. साथ ही उनके सुख और दुख के भागीदार भी हैं.
विधायक का काम सिर्फ नाला सड़क ठिक कराना नहीं..
कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त विधायक ने कहा कि, विधायक का काम सिर्फ सड़क और नाले ठीक कराना नहीं है बल्कि समाज में शांति भी बनाए रखना है. आज बहनों को कार्यक्रम में उपस्थित होता देख मन बहुत खुश है. करीब 7 हजार महिलाएं दुर्ग में हो रहे इस आयोजन में शामिल हुई है. खान सर का रिकॉर्ड आज टूट गया है. बहनों के प्यार ने दिल खुश कर दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! आपके जिले durg की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
सोर्स: etv bharat