Kondagaon News-छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिल में रिश्तों को तार-तार करने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक सगे भाई ने अपनी 19 साल की बहन से रेप किया है. पिछले 2 साल से पीड़िता का सगा भाई डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है. इस दौरान जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो उसका जबरन अबॉर्शन भी करवाया.
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
घर से भाग गई थी पीड़िता
पूरा मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई. वह 5 दिन लापता थी फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जब गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगी तो लोगों में आक्रोश है, वे आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
जान से मारने की दी धमकी
थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय को पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था. यही वजह थी कि पीड़िता अब तक चुप थी. पुलिस ने मामला सामने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश है. क्षेत्र के लोगों, सामाजिक संगठनों और महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे दरिंदों पर कोर्ट को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर फांसी की सजा तुरंत देनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न करे.
यह भी पढ़े-MP में कमाल हो गया, मिट्टी नहीं पानी पर उगा दी सब्जियां, इंदौर में हुआ अनोखा प्रयोग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!