2 Dalit Labourers Beaten-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के 2 दलित मजदूरों की बेरहमी से पिटाी की गई है. आरोपियों ने उन्हें करंट के झटके भी दिए और प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट को भी खींचा गया. दोनों मजदूरों को आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए पीटा है. घटना 14 अप्रैल को बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब सामने आया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद 5 आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.
पीड़ितों ने गांव पहुंचकर की शिकायत
जानकारी के अनुसार, दोनों दलित मजदूर भीलवाड़ा जिले से काम करने कोरबा की आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए आए थे. बेरहमी से मारपीट होने के बाद दोनों वापस राजस्थान अपने गांव चले गए. युवकों का नाम अभिषेक भांबी और विनोद भांबी है. घर पहुंचकर उन्होंने परिजन को आपबीती बताई. इसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. पीटने वाले 2 आरोपी राजस्थान के हैं, जो उनके ही परिचित हैं. वहीं 3 कोरबा के रहने वाले हैं.
एडवांस मांगने पर की पिटाई
पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि, वे काम के एवज में कुछ एडवांस पैसे मांग रहे थे. इस पर आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिकों ने उन पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. वायरल हो रहे वीडियो में युवक जान बचाने की गुहार लगाता रहा. वो बार-बार हाथ जोड़ते हुए आरोपियों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा. आरोपी उसे धमकाते हुए पीट रहे हैं और उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकियां भी दी है.
भीलवाड़ा के गुलाबपुर थाने में FIR दर्ज
कोरबा के सीएसपी भूषण ने बताया कि भीलवाड़ा के गुलाबपुर थाने में FIR दर्ज हुई. इसके बाद हमें इस घटना की जानकारी मिली है. इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस जांच के दौरान आरोपियों और पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी.
यह भी पढ़े- प्यासी धरती, बेबस आदिवासी: MP के इस गांव में बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग, अफसर बेखबर!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!