trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12820955
Home >>Chhattisgarh

CG News: बिजली गुल होते ही घर में घुस आया 'वो', कूलर पर बैठकर घूर रहा था, घरवालों की थम गई सांसें

Chhattisgarh News: कोरबा में बिजली गुल होने के दौरान एक घर में कूलर पर एक बड़ा अजगर बैठा मिला. परिवार के लोग घबरा गए और उन्होंने  स्नेक रेस्क्यूअर को बुलाया, जिन्होंने मोबाइल टॉर्च की रोशनी से अजगर का रेस्क्यू किया.

Advertisement
CG News: बिजली गुल होते ही घर में घुस आया 'वो', कूलर पर बैठकर घूर रहा था, घरवालों की थम गई सांसें
Ranjana Kahar|Updated: Jun 30, 2025, 09:58 AM IST
Share

Korba Python News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां भुलसीडीह गांव में जब बिजली गुल थी और गांव में अंधेरा था, उसी दौरान एक अजगर घर में घुस गया और घर के कमरे में रखे कूलर के ऊपर बैठ गया. अचानक जब घरवालों ने ये मंजर देखा तो वो डर के मारे कांप उठे. डरे हुए घरवालों ने अजगर को परेशान करने की जगह रेस्क्यू टीम को सूचना देना बेहतर समझा और बिना देर किए स्नैक रेस्क्युअर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद रेस्क्यूअर ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: रायपुर के इस घर में मिला सांपों का झुंड, नाग-नागिन समेत मिले 35 सांप, इलाके में मची सनसनी

 

घर के कूलर पर बैठा था अजगर
दरअसल, कोरबा जिले के भुलसीडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली गुल होने और चारों तरफ अंधेरा होने के कारण एक घर में लगे कूलर पर एक विशालकाय अजगर आकर बैठ गया. इस खौफनाक मंजर को देखकर परिजनों ने बिना किसी हस्तक्षेप के तुरंत स्नेक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी. रात करीब 10 बजे जब जितेंद्र सारथी गांव पहुंचे तो पूरा गांव अंधेरे में था. ऐसे में उन्होंने मोबाइल की टॉर्च की रोशनी की मदद से अजगर को रेस्क्यू करने का फैसला किया. परिजनों और कुछ स्थानीय लड़कों की मदद से उन्होंने सावधानी से अजगर को पकड़ा और उसे हवादार बैग में डालकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: रायपुर में पापा की परियों का तांडव, नशेड़ी लड़कियों ने की चाकूबाजी; सोसाइटी अध्यक्ष का फोड़ा सिर

 

खौफनाक मंजर देख घरवालों की थम गई सांसें 
बता दें कि जब परिवार वालों ने अचानक ये नजारा देखा तो वो डर से कांप उठे. जब अजगर को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया तो पूरे गांव की गलियों और घरों में अंधेरा था. गांव में लाइट न होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में जितेंद्र सारथी ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू करने का फैसला किया. सबसे पहले परिवार वालों को घर से बाहर निकाला गया और कॉलोनी के कुछ लड़कों को मोबाइल से टॉर्च ऑन करके रोशनी दिखाने को कहा गया. फिर बड़ी सावधानी से अजगर का रेस्क्यू किया गया. ये खौफनाक मंजर देख हर किसी की आंखें दंग रह गईं.

रिपोर्ट- नीलम दास पडवार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}