Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक शराबी पति अपनी पत्नी को सरेआम पीटता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को पति अपनी पत्नी को घसीटते हुए थाने ले गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पति नशे में था. मामला जिले के मानिकपुर चौकी थाना क्षेत्र का है. पत्नी ने थाने में पुलिस अफसरों को बताया कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ हर रोज मारपीट करता है. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: इधर रायपुर में चौके-छक्के लगा रहे थे सचिन-युवराज, उधर स्टेडियम के बाहर पुलिसकर्मी ने किया थप्पड़कांड
सड़क पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई!
दरअसल यह पूरी घटना कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की है. जहां शराब के नशे में धुत पति अपनी पत्नी को पीटते हुए थाने ले गया. उसने बीच सड़क पर उसके बाल खींचकर उसकी पिटाई की. इस दौरान एक बाइक सवार ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने इस घटना को देखा लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की.
बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने लेकर पहुंचा
जानकारी के मुताबिक शराबी पति अपनी पत्नी को सड़क पर पीटते हुए और बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले आया. दोनों मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे जहां पीड़िता ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया है. अब दोनों की काउंसलिंग की जाएगी. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले भी आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी तब पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन इसके बावजूद उसने फिर वही हरकत दोहराई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ कैंसिल, 4 के बदले रूट, फटाफट चेक करें अपनी गाड़ी की डिटेल
ससुर के कहने पर करता है मारपीट
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होली पर उसने अपने ससुर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. बहू का कहना है कि उसका पति उसके ससुर के कहने पर उसके साथ मारपीट करता है. परिवार के लोग उसका साथ नहीं देते.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!