trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12457906
Home >>Chhattisgarh

कोरबा में बारूद से भरा वाहन पलटा, मचा हड़कंप, SECL खदान में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला स्थित SECL की गेवरा खदान में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार को ब्लास्टिंग कर वापस लौट रही बारूद से भरा वाहन अचानक से पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हैं. 

Advertisement
korba news
korba news
Ruchi Tiwari|Updated: Oct 03, 2024, 08:46 PM IST
Share

Vehicle Loaded With Gunpowder Overturned: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खदान में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. SECL की गेवरा खदान में ब्लास्टिंग के बाद वापस लौट रहा बारूद से भरा एक्सप्लोसिव वाहन अचानक पलट गया. दबने के कारण एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त वाहन में 8 लोग सवार थे. 

बारूद से भरा वाहन पलटा
घटना SECL के गेवरा खदान की है. गुरुवार शाम को यहां कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग कर वापस लौट रही बारूद से भरा एक्सप्लोसिव वाहन पलट गया. हादसे के वक्त वाहन में 8 लोग सवार थे. वहीं, वाहन के पलटने पर दबने से एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, ड्राइवर को दरवाजा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला गया.

खदान में मचा हड़कंप
खदान में बारूद से भरा वाहन पलटते ही हड़कंप मच गया. जैसे ही घटना के बारे में पता चला SECL प्रबंधन ने दीपका थाना में तुरंत हादसे की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया. 

ये भी पढ़ें-   शारदीय नवरात्रि 2024: जानें किस दिन मां के कौन स्वरूप की होती है पूजा, भोग और मंत्र के बारे में

24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा
बता दें कि SECL में 24 घंटे में ये दूसरा बड़ा हादसा था. गुरुवार सुबह SECL की गेवरा खदान में  एक डंपर 80 फीट नीचे गिर गया था. किसी तरह ड्राइवर को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया था. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर की हालत गंभीर है. बता दें कि यहां तीन दिन में यह तीसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले खदान में खोदाई के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई थी, जिससे करोड़ों का मशीन जल गई थी. 

इनपुट- कोरबा से नीलम दास पडवार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- 11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Read More
{}{}