Mahatari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की चर्चित महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां योजना के अंतर्गत पात्र महिला को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर के महतारी वंदन योजना की राशि का लाभ देने से रोका गया है. महतारी वंदन योजना में विभाग की इस बड़ी चूक के बाद से महिला ने दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नंबर 14 का बताया जा रहा है. यहां एक महिला को महतारी वंदन योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित किया गया है. महिला ने बताया कि योजना के तहत करीब 10 महीने से उसे राशि मिल रही थी, लेकिन अचानक उसके खाते में पैसे आने बंद हो गए. जब महिला विभाग में पता किया तब पता चला कि मुझे मृत घोषित कर दिया गया है जबकि वह जिंदा है.
महिला ने की कार्रवाई की मांग
वहीं महिला के कहना है कि विभाग की और से गंभीर लापरवाही सामने आई है. मेरे जिंदा होने के बाद भी मुझे मृत घोषित किया गया और योजना का लाभ पाने से हटाया गया है. इस मामले में जो कोई भी शामिल है जो कोई भी दोषी है उसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. योजना का लाभ हर पात्र महिला को मिलना चाहिए. वहीं वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले के सामने आने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
क्या है महतारी वंदन योजना कैसे मिलता है लाभ
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकारी की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मिर्भर बनाया जाता है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सहायता राशी के तौर पर हर महीने 1 हजार रुपए डायरेक्ट बैंक ट्रांस्फर किए जाते हैं. महतारी वंदन योजना का लाभ उन्ही महिलाओं को मिलता है जो इस योजना की पात्र है. इस योजना में 21 साल या उससे अधिक उम्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को पात्र माना जाता है. योजना का लाभ लेने और अधिक जानकारी के लिए आप महतारी वंदन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर भी जा सकती है.
रिपोर्ट: गौकरण यादव, Z मीडिया, बेमेतरा