trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12856290
Home >>Chhattisgarh

Surajpur News: बिना ताला तोड़े स्कूल से लाखों का माल पार, रहस्यमयी चोरी से पुलिस भी हैरान

Chhattisgarh News: सूरजपुर के भुवनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल से बिना ताला तोड़े लाखों रुपए के साउंड बॉक्स व अन्य उपकरण गायब हो गए. रामानुजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement
Surajpur News: बिना ताला तोड़े स्कूल से लाखों का माल पार, रहस्यमयी चोरी से पुलिस भी हैरान
Ranjana Kahar|Updated: Jul 26, 2025, 06:24 PM IST
Share

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली चोरी का मामला सामने आया है.यहां भुवनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के कमरों का बिना ताला तोड़े लाखों रुपये के साउंड बॉक्स और अन्य कीमती उपकरण गायब हो गए हैं. चोरी का यह अनोखा तरीका पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर रहा है. घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. स्थानीय लोग सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन पर मिलीभगत या लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल रामानुजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News-BJP नेता ने SDM को धमकाया, गाली-गलौज कर हाथापाई पर उतरे, पुलिस ने सिखाया सबक

 

 बिना ताला तोड़े स्कूल से लाखों का माल पार
दरअसल, सूरजपुर जिले के भुवनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुई रहस्यमयी चोरी की घटना से हर कोई हैरान है. क्योंकि लगभग लाखों रुपए के साउंड बॉक्स और अन्य तकनीकी उपकरण गायब हो गए हैं, जबकि किसी भी कमरे का ताला टूटा हुआ नहीं मिला. स्थानीय लोग इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं. चोरी की सूचना के बाद रामानुजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Raipur Murder-गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त को काट डाला, रायपुर में बचपन के दोस्तों ने किया दोस्ती का कत्ल, बोरी में भरकर फेंकी लाश

 

एम्बुलेंस चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
उधर, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज कैंपस से एम्बुलेंस चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. संविदा वाहन चालक इब्राहिम ने एम्बुलेंस चुराई थी. उसने एम्बुलेंस चुराकर कबाड़ी को बेच दी थी. आरोपी से दो और वाहनों की चोरी का खुलासा हुआ है. आरोपी ने दरिमा इलाके से 2 महतारी एक्सप्रेस भी चुराई है. पुलिस एम्बुलेंस खरीदने वाले की तलाश कर रही है.

रिपोर्ट- ओपी तिवारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}