Chhattisarh Passenger Trains Restart: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोनाकाल से बंद पड़ी लोकल ट्रेनों का एक बार फिर से संचालन शुरू होने जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से इन ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं, कि कौन सी ट्रेन कहां से होकर गुजरेगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई से इन ट्रेनों का फिर से सुचारू रूप से चालू किया जा रहा है. जिससे दुर्ग राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट समेत इन छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वालों को काफी मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि यह ट्रेनें 4 साल पहले कोरोना के चलते बंद करने का फैसला किया गया था. लेकिन फिर से लोगों ने इन लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए आवाज उठाई, तो दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया गया है.
इन लोकल ट्रेनों से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ-साथ यात्रियों को कम किराया भी खर्च करना पड़ेगा.
वहीं रेलवे के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार, 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी, रायपुर-डोंगरगढ़, रायपुर-गेवरा रोड, तूमसर रोड- बालाघाट समेत 13 लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनें फिर से शुरू होने जा रही हैं. इन सभी ट्रेनों का संचालन 17 जुलाई से सभी रूटों पर किया जाएगा.
इन ट्रेनों के संचालन से आम आदमी को किराए से काफी राहत मिलेगी. वहीं प्रदेश के यात्रियों की निजी वहानों या फिर बसों से निर्भरता कम हो जाएगी. इसके साथ-साथ छात्रों और नौकरी पेशा लोगों की आवाजाही भी काफी सुगम हो जाएगी.
आपको बता दें कि 15 जुलाई से गोंदिया से कटंगी लोकल ट्रेन दौड़ेगी. इसके अलावा कटंगी से गोंदिया के लिए ट्रेन सुचारी रूप से चलेगी. इसी तरह से सभी लोकल पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी.