CG Railway 20 percent Discount on Tickets: दिवाली या छठ पर, अगर आप छत्तीसगढ़ के सारनाथ, हटिया, गोंडवाना, साउथ बिहार या फिर किसी भी ट्रेन से अपने घर जाने का प्लान बना रहे तो जल्द से जल्द अपनी ट्रेन की टिकट बुक करें. दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे टिकट पर 20 फिसदी की छूट दी जा रही है. रेलवे ने अपनी इस योजना का नाम राउंड ट्रिप पैकेज रखा है. इस दौरान अगर आप 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करते हैं तो आपको ट्रेन टिकट पर 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. याद रखें की रेलवे टिकट पर ये डिस्काउंट आपको तभी दी जाएगी जब आप अपने आने जाने का टिकट एक साथ कराते हैं.
वे लोग जो अपने घरों से दूर छत्तीसगढ़ में बसे है या फिर स्टूडेंट्स जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के किसी शहर में रहे रहे उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल कुछ ही महीनों में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. त्योहारों के सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे एक नए स्कीम के साथ सामने आई है. योजना का नाम है राउंड ट्रिप पैकेज.
राउंड ट्रिप पैकेज के अनुसार अगर यात्री 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच रेल यात्रा करता है तो, रेलवे टिकट पर उसे 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा.
यात्रियों को 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच की गई टिकट पर ही 20 % का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके लिए अडवांस टिकट बुकिंग 14 अगस्त से शुरू की जी रही है. शर्त ये है कि जाने और आने दोनों की टिकट एक साथ ही बुक करानी होगी.
यात्रियों की रिटर्निंग टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच की होनी चाहिए. साधारण शब्दों में कहे तो, यात्री को अपनी वापसी की टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच की ही करनी पड़ेगी.साथ ही वापसी की टिकट उसी ट्रेन और उसी श्रेणी की होनी चाहिए. यानी की अगर आप जाने के लिए 3rd AC की टिकट बुक कर रहे तो आपकी रिटर्निंग टिकट भी 3rd AC की ही होनी चाहिए.
रेलवे ने ये बात साफ कही है कि राउंड ट्रिप पैकेज का लाभ सिर्फ कंफर्म टिकटों पर ही दिया जाएगा. अक बार टिकट बुक कराने के बाद उसमें कोई बदलाव या फिर कैंसिलेशन और रिफंड संभव नहीं है.
इसके साथ ही वे लोग जो रेलवे के अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहें उन्हें उस डिस्काउंट स्कीम से दूर रखा गया है. रेलवे पास, वाउचर, रेल यात्रा कूपन के साथ यात्री राउंड ट्रिप पैकेज का लाभ नहीं ले सकते हैं.
रेलवे अपनी इस योजना को एक ट्रायल के रुप में देख रही है. अगर ये स्किम सफल रही तो आगे इस योजना को लागू करने पर विचार किया जाएगा. त्योहारी सीजन पर टिकट न मिलना या बढ़े दामों पर टिकट मिलने की वजह से इस योजना को लागू किया गया है. इससे टिकट की गारंटी भी रहेगी साथ ही भीड़ भी नियंत्रित रहेगा.
सोर्स: द सूत्र