trendingPhotos2874117/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

Chhattisgarh Weather Update: ब्रेक के बाद फिर छत्तीसगढ़ लौटा मानसून, इन जिलों में बजा दी खतरे की घंटी

Chhattisgarh Weather Update-सावन के आखिरी दिनों में छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान है. बारिश के लिए मजबूत सिस्टम बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, अगले पांच दिनों तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान है. आज भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

 

Share
Advertisement
1/6
मानसून फिर हुआ सक्रिय
मानसून फिर हुआ सक्रिय

छत्तीसगढ़ में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. सावन के आखिर में मौसम मेहरबान है. 

 

2/6
अगले पांच दिन होगी बारिश
अगले पांच दिन होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जिले में गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 

 

3/6
बारिश के लिए मजबूत सिस्टम
बारिश के लिए मजबूत सिस्टम

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. बारिश के लिए मजबूत सिस्टम बना हुआ है. शनिवार को कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. साथ ही मौसम खुशनुमा हुआ है. 

 

4/6
सभी संभागों में होगी बारिश
सभी संभागों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक मध्यम बारिश का दौर सभी 5 संभाग में जारी रहने का अनुमान है. कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रविवान को अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

 

5/6
किसानों को मिलेगी राहत
किसानों को मिलेगी राहत

पिछले पखवाड़े में धूप पड़ रही थी, जिससे उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. साथ ही कई हिस्सों में बारिश न होने से किसान परेशान थे. वहीं अब खेती के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है. प्रदेश में हो रही बारिश फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरस रही है. 

 

6/6
बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी
बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी

मानसून द्रोणिका पंजाब से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है. इसके साथ ही, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तट के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा, एक द्रोणिका रेखा उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक फैली हुई है. मानसून ब्रेक की स्थिति समाप्त होने के कारण बारिश की  गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है. 

 





Read More