trendingPhotos2873976/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

भालूसटका और ढबढब, ये हैं छत्तीसगढ़ के विचित्र नाम वाले गांव, सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप

Korba News: छत्तीसगढ़ भारत का एक अनोखा और सांस्कृतिक राज्य है. वहीं छत्तीसगढ़ का कोरबा ज़िला कुछ ऐसे गांवों के लिए जाना जाता है जिनके नाम बेहद अजीब और दिलचस्प हैं. इनके नाम सुनकर आपको न सिर्फ़ हैरानी होगी, बल्कि हंसी भी आ सकती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ गांवों के नाम बताने जा रहे हैं.

Share
Advertisement
1/6

छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में कई ऐसे गांव हैं जिनके नाम बेहद अजीबोगरीब हैं. इन नामों का मतलब समझना आसान नहीं होता. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अनोखे गांवों के नाम.

 

2/6
ढोढीपारा
ढोढीपारा

कोरबा में ढोढ़ीपारा नाम का एक गांव है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस जगह का नाम 'ढोढ़ीपारा' इसलिए पड़ा क्योंकि पहले यहां एक कुंड था. और स्थानीय लोग इसे ढोढ़ी कहते थे. फिर इसी कुंड़ के नाम पर इसका नाम ढोढ़ीपारा पड़ा.

 

3/6
भालूसटका
भालूसटका

भालूसटका गांव का नाम सुनकर ही लोगों को हंसी आ सकती है. यह गांव कोरबा शहर के पास है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इसका यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि पहले यह इलाका भालुओं का अड्डा हुआ करता था.

 

4/6
ढबढब
ढबढब

ढबढब गांव का नाम सुनने में बड़ा अजीब लगता है. यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी नहीं पता कि इसका नाम ऐसा क्यों पड़ा.

 

5/6
खोद्दल गांव
खोद्दल गांव

कोरबा ज़िले के इस गांव का नाम भी बड़ा अजीब है. सुनकर लोगों को हंसी आ सकती है. इस गाँव का नाम खोद्दल क्यों पड़ा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

 

6/6

बता दें कि इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ में कई अजीबोगरीब नाम वाले गांव हैं. यहां जिन गांवों का ज़िक्र है, वे कोरबा की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक चीजों को दर्शाते हैं. हालांकि इनके पीछे की सटीक कहानी अभी तक ज्ञात नहीं है.

(Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं, मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)





Read More