trendingPhotos2869895/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

सुग्घर-सुग्घर राखी के बधाई हो! इस बार छत्तीसगढ़ी में दें राखी की शुभकामनाएं, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

Raksha Bandhan Wishes In Hindi Chhattisgarhi language​ : आज यानी 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन इस बार आप छत्तीसगढ़ी भाषा में शुभकामनाएं देकर इसे और भी खास बना सकते हैं. इसलिए आज हम आपको छत्तीसगढ़ी भाषा में राखी की शुभकामनाएं देने का खास तरीका बताने जा रहे हैं.

 

Share
Advertisement
1/7
सांस्कृतिक और पारंपरिक राज्य
सांस्कृतिक और पारंपरिक राज्य

छत्तीसगढ़ एक सांस्कृतिक और पारंपरिक राज्य है. यह राज्य अपनी संस्कृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है. खान-पान और रहन-सहन के अलावा यहां के लोगों का बोलने का तरीका भी काफी अलग है. 

 

2/7
स्थानीय भाषा
स्थानीय भाषा

वैसे तो छत्तीसगढ़ में हिंदी भी बोली जाती है, लेकिन यहां की स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी काफी प्रसिद्ध है. यहां के लोग एक-दूसरे से अपनी पारंपरिक भाषा में बात करते हैं, जो उनकी संस्कृति को दर्शाती है.

 

3/7
इस बार छत्तीसगढ़ी में दें राखी की शुभकामनाएं
इस बार छत्तीसगढ़ी में दें राखी की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ में त्योहार भी बहुत अलग अंदाज़ में मनाए जाते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार अब आ रहा है और इसकी रौनक बाज़ारों में साफ़ दिखाई दे रही है. इस ख़ास मौके पर लोग अपनों को बधाई देते हैं. अगर आप इस बार किसी अलग भाषा में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ी भाषा में दे सकते हैं.

 

4/7
सुग्घर-सुग्घर राखी के बधाई हो!
सुग्घर-सुग्घर राखी के बधाई हो!

अगर आप छत्तीसगढ़ी में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप कह सकते हैं, सुग्घर-सुग्घर राखी के बधाई हो, भाई/बहिनी! भगवान तोला सुखी राखे. इसका मतलब है  भाई/बहन, आपको राखी की बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे.

 

5/7
भगवान तोला हर सुख दे
भगवान तोला हर सुख दे

सुग्घर-सुग्घर राखी के बेरा म, तोला  ढेर सारी बधाई हो. भगवान तोला हर सुख दे.  इसका मतलब है प्रिय/प्यारी राखी का मौका, आपको बहुत-बहुत बधाई. भगवान आपको हर खुशी दे.

 

6/7
मैं तोला येही दुआ करत हंव
 मैं तोला येही दुआ करत हंव

आज के दिन, मैं तोला येही दुआ करत हंव कि हमर भाई-बहिन के प्यार हमेशा बनी रहे. इसका मतलब है  इस दिन मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं कि हमारे भाइयों और बहनों के बीच प्रेम सदैव बना रहे.

 

7/7
राखी के धागा
राखी के धागा

इसके अलावा आप ये भी कह सकते हैं कि  राखी के धागा, हमर प्यार के निशानी है. तोला रक्षाबंधन के बधाई हो. इसका मतलब है कि ये राखी का धागा हमारे प्यार का प्रतीक है. रक्षाबंधन की आपको बधाई.

 





Read More