trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12800677
Home >>Chhattisgarh

घुसपैठ का पर्दाफाश, रायपुर में बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद

Chhattisgarh News-रायपुर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी पति-पत्नी को गिरफ्तार है, जो अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. दंपती के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं, यह अंडे का ठेला लगाते थे.   

Advertisement
घुसपैठ का पर्दाफाश, रायपुर में बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
Harsh Katare|Updated: Jun 14, 2025, 04:27 PM IST
Share

Raipur News-छत्तीसगढ़ की रायधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों काफी समय से चोरी-छिपे भारत में रह रहे थे. यह पति-पत्नी अंडा का ठेला लगाकर सालों से रायपुर में रह रहे थे. जांच में पुलिस ने दंपती के पास से फर्जी दस्तावेजों को भी बरामद किया है. 

पुलिस ने आशंका जताई है कि उन्होंने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. 

अंडे का लगाते थे ठेला
पूरा मामला टिकरापारा इलाके का है, जहां यह दंपती अपने बच्चे के साथ धर्मनगर इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था. दंपती अपना जीवनयापन अंडे का ठेला लगाकर कर रहा था. चोरी-छिपे भारत में रह रहे बांग्लादेशियों में आरोपी मोहम्मद दिलावर (49) उसकी पत्नी परवीन बेगम (45) और एक नाबालिग बच्चा भी शामिल है. 

फर्जी दस्तावेज की आशंका
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह परिवार बांग्लादेश के मुख्यारपुर थाना, मुंशीगंज का मूल निवासी है. पुलिस को आशंका है कि उन्होंने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. पुलिस ने जब दस्तावेजों की जांच की, तो इन दस्तावेजों में कई गड़बड़ियां पाई गई. 

संदिग्ध नेटवर्क की तलाश
पुलिस ने दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि इनका संपर्क किसी संदिग्ध नेटवर्क या गुट से तो नहीं है. वहीं पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे अन्य अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की भी जांच शुरू कर दी गई है.  

यह भी पढ़े-'सुनो मिस्टर कलेक्टर', आजाद समाज पार्टी के नेता के बिगड़े बोल, अफसर को मंच से दी धमकी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}