Policemens Fight in Hospital-छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शराबी आरक्षक ने डायल 112 के ड्राइवर के साथ मारपीट की. इसके बाद अस्पताल में साथी आरक्षण को बेल्ट से पीटा. बदले में साथी आरक्षक ने नशे में धुत पुलिसकर्मी को 8 थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. पूरा घटनाक्रम शहर के लालबाग थाना क्षेत्र का है. ड्राइवर और आरक्षक को बेल्ट से मारने वाले का नाम महेंद्र साहू है.
वहीं बदले में अस्पताल में महेंद्र साहू को थप्पड़ जड़ने वाले आरक्षक का नाम प्रभात तिवारी है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार को आरक्षक महेंद्र साहू नशे में धुत होकर सिविल ड्रेस में ड्यूटी करने पहुंचा. उसने थाने पहुंचकर महेंद्र ने साथियों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की. इसके बाद उनसे किसी बात को लेकर डायल 112 के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ड्राइवर ने थाने में महेंद्र साहू के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिसकर्मी महेंद्र को मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले गए.
नशे में किया बेल्ट से हमला
जांच से पहले आरक्षक प्रभात तिवारी फोन पर किसी से बात कर रहे थे. इसी दौरान अचानक नशे में धुत महेंद्र ने प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया. जैसे महेंद्र साहू आरक्षक प्रभात तिवारी पर हमला करता है तो बगल में खड़ा साथी उसे पकड़ लेता है. इसके बाद प्रभात तिवारी आरक्षक महेंद्र साहू को पकड़कर 2 घूंसा मारते हैं. इसके बाद कहते हैं कि पकड़ तो इसको, फिर एक के बाद एक लगातार 8 थप्पड़ बरसाते हैं.
पिटाई के बाद बड़बड़ाता रहा
पिटाई के बाद साथी पुलिसकर्मी उसे काबू में लाते हैं. वहीं महेंद्र वीडियो बना रहे शख्स से कहता है कि अच्छा है न वीडियो बना लिया. फिर वह कुछ बड़बड़ाता रहता है, और फिर चुपचाप वहीं खड़ा हो जाता है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मोहित गर्ग ने महेंद्र साहू को सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़े-MP News: 1000 करोड़ की रिश्वत के आरोप पर आया मंत्री का जवाब, मीडिया से खुलकर की बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!