Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल टीचर ने एक छात्र के गाल पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया. बताया जा रहा है कि टीचर ने सातवीं के छात्र को मामूली बात पर थप्पड़ मारे. जब छात्र घर पहुंचा तो उसने अपने पिता से कहा कि उसे सुनने में दिक्कत हो रही है. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि गाल पर जोरदार थप्पड़ लगने की वजह से ऐसा हुआ है. इस घटना के बाद परिवार काफी गुस्से में है.
यह भी पढ़ें:Raipur News:इंस्टा आईडी हैक! इलॉन मस्क की फोटो की पोस्ट, अश्लील वीडियो भी डाले
टीचर ने बच्चे को जड़ा जोरदार थप्पड़
दरअसल, यह पूरा मामला राजनांदगांव के खालसा पब्लिक स्कूल का है. यहां एक शिक्षक ने कॉपी निकालने में देरी करने पर 7वीं के छात्र को चार बार थप्पड़ मारे. इस पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया और उसे सुनाई देना कम हो गया. छात्र का पहले बम्लेश्वरी अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. शिक्षा विभाग ने भी कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं छात्र के पिता इस घटना से काफी दुखी हैं.
यह भी पढ़ें:टोनही के चक्कर में खूनी खेल, छत से घुसकर मोहिनी की हत्या; फिर रची 'दृश्यम' जैसी कहानी
इस बात पर भड़क गई थी टीचर
यह घटना करीब चार दिन पुरानी बताई जा रही है. 13 वर्षीय छात्र के मुताबिक, जब उसने बैग से कॉपी निकालने में थोड़ी देर की तो शिक्षिका नाराज़ होकर उसे थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद छात्र के कान में तेज दर्द होने लगा और सुनने में भी परेशानी होने लगी. शुरुआत में छात्र ने परिजनों को कुछ नहीं बताया और सिर्फ कान में दर्द की शिकायत करता रहा. परिजन उसे बम्लेश्वरी अस्पताल ले गए तो जांच में पता चला कि थप्पड़ लगने से उसके कान का पर्दा फट गया है. छात्र को अब बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं जब पूरा मामला स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. (सोर्स- नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!