trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12792323
Home >>Chhattisgarh

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति! शहर की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी मनमानी, जानिए 'मास्टर प्लान'

Rajnandgaon Traffic Guidelines: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ट्रैफिक जाम कोवेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान शहर में लगने वाले जाम को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया. 

Advertisement
ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति! शहर की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी मनमानी, जानिए 'मास्टर प्लान'
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 08, 2025, 05:55 PM IST
Share

Rajnandgaon Traffic Jam: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में बीते कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही थी. बदहाल ट्रैफिक बेतरतीब भारी वाहनों की वजह से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा था. शहर के बाहरी और भीतरी भागों व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ते वाहनों के दबाव को दुरुस्त करने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की जिला कार्यालय सभागार में लगातार दो घंटों तक मैराथन बैठक चली. जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने कड़े निर्णय लिए गए.

बैठक में जारी हुए दिशा निर्देश
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा तैयार एक्शन प्लान की पूरी डिटेल बताई गई. बैठक में मौजूद लोगों से भी सुझाव लिए गए. बैठक में तय किया गया कि शहर के भीतरी व्यावसायिक क्षेत्रों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हटाया जाए. फुटपाथों को अतिक्रमण कार्यों से खाली करवाया जाने के साथ सुबह दस बजे से रात ग्यारह बजे तक बाजार क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की जाए. इसके साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी कड़ाई से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया.

जानिए जाम के समस्या की वजह
शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग है. बड़े छोटे व्यापारियों ने अपने संस्थानों के सामने पार्किंग के स्थानों पर भी निर्माण करा लिया है. इनके खिलाफ भी नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. राजनादगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि शहर में लगातार दो पहिया तिपहिया सहित अन्य वाहनों की तादाद बढ़ती जा रही है. सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से आवाजाही में दिक्कतों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है. 

राजनांदगांव शहर में व्यापारिक संस्थानों में भारी वाहनों की एंट्री की वजह से भी जाम के हालत बन रहे है. इन पूरे हालत को कंट्रोल करने आज एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है. जिसमें तय एक्शन प्लान के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जाएंगे.

रिपोर्ट- किशोर शिल्लेदार, जी मीडिया, राजनादगांव

ये भी पढ़ें- कौन हैं डॉक्टर इशिता? सीएम मोहन यादव के बेटे की बनेंगी दुल्हनियां, सगाई की देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}