trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12071569
Home >>Chhattisgarh

Ram Mandir: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला के दर्शन होंगे आसान, ननिहाल से इस दिन चलेगी अयोध्या के लिए ट्रेन

Ram Lala Darshan Yojana: 22 जनवरी की सुबह छ्त्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 7 फरवरी को दुर्ग से पहली ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी.

Advertisement
Ram Mandir: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला के दर्शन होंगे आसान, ननिहाल से इस दिन चलेगी अयोध्या के लिए ट्रेन
Shikhar Negi|Updated: Jan 22, 2024, 08:48 AM IST
Share

Ram Lala Darshan Yojana: 22 जनवरी की सुबह छ्त्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. 7 फरवरी को दुर्ग से पहली ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी.

दरअसल सीएम विष्णु देव साय ने इसकी जानकारी दी है. पहले चरण में 55 साल से ज्यादा के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद अन्य वर्ग के लोगों को जगह दी जाएगी. बता दें कि विष्णु सरकार ने मोदी की गारंटी में रामलला दर्शन योजना शुरू करने का फैसला लिया है. 

कौन होगा पात्र?
रामलला दर्शन योजना के तहत हर साल 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को रामलला दर्शन कराने के लिए यात्रा पर ले जाया जाएगा. मेडिकल परीक्षण के बाद ही 75 उम्र वाले लोग जा पाएंगे. वहीं दिव्यांगजनों के साथ इस यात्रा पर परिवार से कोई एक सदस्य साथ भी रहेंगे. बता दें कि इस यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर होगी. 

सरकार की तरफ से मिलेगी सुविधा
यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, मंदिरों के दर्शन की व्यवस्था  IRCTC की तरफ से की जाएगी.  वहीं इस यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को निर्धारित रेलवे स्टेशन पर लाने और वापस लेने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की ही होगी.

कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा  (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.  यही 84 सेकंड का समय सबसे खास है. इस समय मृगशिरा नक्षत्र रहेगा, साथ ही यह समय वाणमुक्‍त है. मतलब इस समय किए गए कार्य में कोई बाधा नहीं आती है.

इन जगहों से चलेगी ट्रेन
- पहली ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी.
- दुर्ग-रायपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर से भी ट्रेन चलेगी.
-  यात्रा का मूल गंतव्य अयोध्या धाम रहेगा. 

Read More
{}{}